13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के शहीद की बेटी ने राजनाथ से पूछा-आखिर फौजी का परिवार ही क्‍यों रोता है सर…

बीएसएफ विमान हादसे में शहीद 10 जवानों के परिवारों ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा, ‘‘पुराने विमानों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है और जवानों की जिंदगियों को जोखिम में क्यों डाला जा रहा है?’’ हादसे में मारे गये गया के टिकारी के निवासी व सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार की […]

बीएसएफ विमान हादसे में शहीद 10 जवानों के परिवारों ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा, ‘‘पुराने विमानों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है और जवानों की जिंदगियों को जोखिम में क्यों डाला जा रहा है?’’ हादसे में मारे गये गया के टिकारी के निवासी व सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार की बेटी ने राजनाथ सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक से कहा, ‘‘जवाब दीजिए. इस तरह के हादसों में सैनिक ही क्यों मारे जाते हैं और अति विशिष्ट लोगों के साथ कभी ऐसा क्यों नहीं होता? गृह मंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवारों से मिल रहे थे.
सफदरजंग हवाईअड्डे पर बुधवार को धुंध व कोहरे से भरी सर्द सुबह की खामोशी शहीद बीएएसएफ कर्मियों के परिजन की कलेजा काट देने वाली चीत्कार से रह रहकर टूट रही थी. अपनों को खो चुके लोगों का गम जब सहन करने की सीमा लांघ जाता था, तो वह फफक कर रोने लगते थे.

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आये केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से शोकाकुल परिजनों ने सवाल किया कि ‘पुराने विमान’ का इस्तेमाल कर जवानों की जिंदगियों को खतरे में क्यों डाला जा रहा है. हालांकि बीएसएफ ने स्पष्ट किया कि सुपरकिंग विमान पूरी तरह ‘उड़ान के लायक’ था.कई सवालों के बीच हादसे में शहीद हुए उप निरीक्षक रवींद्र कुमार की बेटी ने रुंधे गले से गृह मंत्री व बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक से कहा- ‘जवाब दीजिये. इस तरह के हादसों में सैनिक ही क्यों मारे जाते हैं. अति विशिष्ट लोगों के साथ कभी ऐसा क्यों नहीं होता. कृपया इन मुद्दों पर ध्यान दें, ताकि देश सेवा में तैनात सैनिक ऐसे हादसों की भेंट न चढ़ें. ‘ इस सवाल को सुनकर गृह मंत्री की आंखें और नम हो गयीं. बच्ची को सांत्वना देते हुए उसकी शिकायतों पर ध्यान देने का भरोसा दिया. वादा किया वह रेखांकित किये पहलू की समीक्षा करेंगे.
नये विमान तो आयेंगे, पर वो तो नहीं होगा न : कई सवालों के बीच सह पायलट राजेश शिवरैन के ससुर ने कहा, ‘मेरे दामाद ने मुझसे कहा था कि बीएसएफ की वायु इकाई के विमान पुराने पड़ रहे हैं. नये विमानों के कुछ समय में आने की उम्मीद है. नहीं पता कि ये नये विमान कब आयेंगे, लेकिन वह यकीनन उन्हें देखने के लिए नहीं होगा. सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान के परिजन ने कहा कि हम केवल इतना चाहते हैं कि पुरानी मशीनों का इस्तेमाल कर किसी सैनिक की जिंदगी खतरे में ना डाली जाये. बात यह है कि बीएसएफ कर्मियों कोरांची ले जा रहा यह विमान मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद द्वारका इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
विमान था उड़ने लायक : बीएसएफ महानिदेशक
बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक ने दुर्घटना का शिकार बने विमान में संभावित खामी होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि सुपरकिंग विमान पूरी तरह से ‘उड़ने योग्य’ था. वह ‘अच्छी तरह उड़ान भर’ रहा था. विमान दुर्घटना में बीएसएफ के 10 बेहद अनुभवी कर्मी मारे गये थे. छह माह पहले इस विमान के इंजनों की एक बड़ी मरम्मत कनाडा स्थित बीचक्राफ्ट फैक्टरी में की गयी थी. जांच जारी है, कहदकहकारणों का कयास लगाना ‘जल्दबाजी’ होगी. वहीं,केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुए विमान को ‘पुराना’ कहना सही नहीं होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel