– मोहद्दीनगर विषहरी मंदिर प्रांगण में कला सागर पुरस्कार-2025 के तहत आयोजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मोहद्दीनगर विषहरी मंदिर प्रांगण में कला सागर पुरस्कार-2025 के तहत निर्मला देवी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर राज्य और देश के 50 कलाकारों को कला, साहित्य, संगीत, समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह की शुरुआत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, डॉ केडी प्रभात और साहित्यकार कुमार रंजन नंदू ने की. सभी सम्मानित कलाकारों को मंजूषा प्रतीक चिह्न और मोमेंटो प्रदान किया गया. सांखला पोसिशन केंद्र के प्राचार्य सुमना एवं मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित व अन्य से अंग की बेटी और श्रीलंका निवासी पिंकी कुमारी, बापू टावर पटना के निदेशक विनय कुमार और फोको पीडिया के निदेशक सुनील कुमार को विशेष सम्मान मिला.मधुबनी पेंटिंग की विभा लाल और मूर्ति कला के पिंटू पंडित भी सम्मानित
नाट्यकला विशेषज्ञ सुधांशु अरुण और थियेटर कर्मी रितेश रंजन को रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किये गये. मधुबनी पेंटिंग की विभा लाल और मूर्ति कला के पिंटू पंडित को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकारों के रूप में सम्मान दिया गया. टेराकोटा कला के देवानंद पंडित और रंजीत पंडित को भी सम्मान मिला. चिकित्सा क्षेत्र में डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह और डॉ अजय सिंह को सम्मानित किया गया. साहित्य और शिक्षा क्षेत्र में डॉ सुधीर मंडल औ परसुन लतान को योगदान के लिए सम्मान मिला.पर्यावरण संरक्षण में कौशल किशोर सिंह और डॉ बिभु राय को सराहा गया. लोकनाट्य और लोकनृत्य में अजय कुमार राय, राजेश झा और श्वेता भारती को सम्मानित किया गया. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कला के प्रचार-प्रसार के लिए मिशा कुमारी को सम्मान दिया गया. इसके अलावा भी कई कलाकार सम्मानित किये गये. कार्यक्रम का आयोजन मंजूषा ग्रुप, अंग क्राफ्ट और कला सागर सांस्कृतिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. आयोजकों ने घोषणा की कि अक्टूबर में चक्रवर्ती देवी स्मृति सम्मान के तहत बिहार के चयनित कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

