29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाथरूम के वेंटीलेशन से जेएलएनएमसीएच के गल्र्स हॉस्टल में घुसा चोर, मेडिकल छात्राओं से छेड़खानी

भागलपुर: डीएम आवास के ठीक सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में गुरुवार की सुबह चार बजे एक चोर घुस गया. चोर ने पहले वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को गैराज में बंद कर दिया. इसके बाद बाथरूम का वेंटीलेशन काट कर हॉस्टल के अंदर चला गया और वहां सो रही छात्राओं […]

भागलपुर: डीएम आवास के ठीक सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में गुरुवार की सुबह चार बजे एक चोर घुस गया. चोर ने पहले वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को गैराज में बंद कर दिया. इसके बाद बाथरूम का वेंटीलेशन काट कर हॉस्टल के अंदर चला गया और वहां सो रही छात्राओं के साथ छेड़खानी का प्रयास किया.

जब छात्राओं ने शोर मचाया तो चोर अपने साथ चार-पांच छात्राओं का मोबाइल लेकर हॉस्टल से भाग गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह ने छात्राओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया, लेकिन छात्राएं संतुष्ट नहीं हुई. आक्रोशित छात्राओं ने डीएम आवास का घेराव कर नारेबाजी की. मामले को लेकर छात्राओं ने तिलकामांझी थाना में छेड़खानी व मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है.

खिड़की-दरवाजा बंद कर करने लगा गलत हरकत
घटना के संबंध में एसबीबीएस फस्र्ट ईयर की छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में सभी छात्रएं सो रही थी. सुबह चार बजे एक चोर अंदर आ गया और सभी खिड़की दरवाजा को बंद कर दिया. इसके बाद वह गलत हरकत करने लगा. जब छात्रएं जोर-जोर से चिल्लाने लगीं, तब वह दरवाजा खोल कर भाग गया. चोर अपने साथ चार-पांच छात्राओं का मोबाइल लेते हुए भागा. चोर के जाने के बाद जब छात्रएं बाहर निकलीं, तो गार्ड को गैराज में बंद पाया. उसके बाद छात्राओं ने गार्ड को वहां से बाहर निकाला.
कॉलेज की परीक्षा का किया विरोध
छात्राओं ने बताया कि इसके पूर्व भी 20 मई को हॉस्टल से मोबाइल चोरी हुई थी. इसकी लिखित सूचना तिलकामांझी थाना को दी थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. घटना से आक्रोशित छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज की परीक्षा का विरोध किया, लेकिन सीनियर छात्राओं के समझाने के बाद वे लोग परीक्षा देने कॉलेज गयीं. घटना के बाद से छात्राओं के बीच दहशत का माहौल है. सीनियर छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर मामले को लेकर कार्रवाई नहीं हुई, तो हमलोग धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे. इधर जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह ने हॉस्टल में चोर के घुसने व छेड़खानी के मामले की शिकायत एएसपी वीणा कुमारी से की है.
सूचना मिलने के तुरंत बाद हमने घटनास्थल का जायजा लिया और छात्राओं से बात की. इसके बाद वहां के गार्ड से भी जानकारी ली. मामले से सिटी एएसपी वीणा कुमारी को अवगत कराया है और उनसे हॉस्टल में महिला पुलिस की तैनाती का अनुरोध किया है. फिलहाल वार्डन छुट्टी पर हैं. हॉस्टल की सुरक्षा में लगे जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
डॉ अजरुन कुमार सिंह, प्राचार्य, जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें