तसवीर मनोज – हर्निया व पथरी के मरीजों का लेप्रोस्कोपिक विधि से किया ऑपरेशन – सेमिनार में लाइव सर्जरी के माध्यम से चिकित्सकों को दी गयी जानकारीवरीय संवाददाता, भागलपुरआदमपुर स्थित तपस्वी हॉस्पिटल में रविवार को आधुनिक तरीके से ऑपरेशन की नयी विधि की जानकारी चिकित्सकों को दी गयी. इस मौके पर दिल्ली से आये डॉ राजेश खुल्लर एवं पुणे के डॉ शैलेश पुणतांबेकर ने लाइव सर्जरी के माध्यम से बताया कि किसी भी बीमारी में आधुनिक मशीनों का बहुत रोल होता है. डॉ खुल्लर ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक पद्धति से गोल ब्लडर, हर्निया का ऑपरेशन किया जाता है. इसमें मरीज को अधिक परेशानी नहीं होती है एवं घाव भी जल्दी भर जाता है. इस दौरान हर्निया व स्टोन के मरीजों का ऑपरेशन किया गया. इधर डॉ पुणतांबेकर ने बताया कि जिलों के चिकित्सकों को आधुनिक तरीके से ऑपरेशन करने की जानकारी होनी चाहिए. इससे जहां मरीजों को कम खर्च में उनके जिले में इलाज की सुविधा मिलेगी, वहीं बड़े अस्पतालों में अनावश्यक मरीजों की भीड़ भी कम होगी. इस मौके पर भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों से आये सर्जन ने भी सेमिनार में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ मृत्युंजय चौधरी, डॉ विभा चौधरी, डॉ अशोक राय, डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ महेश प्रसाद, डॉ अर्चना झा समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
छोटे जिलों में भी हो आधुनिक तरीके से ऑपरेशन
तसवीर मनोज – हर्निया व पथरी के मरीजों का लेप्रोस्कोपिक विधि से किया ऑपरेशन – सेमिनार में लाइव सर्जरी के माध्यम से चिकित्सकों को दी गयी जानकारीवरीय संवाददाता, भागलपुरआदमपुर स्थित तपस्वी हॉस्पिटल में रविवार को आधुनिक तरीके से ऑपरेशन की नयी विधि की जानकारी चिकित्सकों को दी गयी. इस मौके पर दिल्ली से आये डॉ […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
