22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीड़ ने रवीना को धकियाया, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

भागलपुर : एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर पहुंची रवीना टंडन को प्रशंसकों के कारण परेशानी उठानी पड़ी. भीड़ ने रवीना को धक्का दे दिया. भीड़ से रवीना को बचाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे खरमनचक में भगदड़ मच गयी. लाठीचार्ज में डिवाइन हैप्पी स्कूल के छठी कक्षा का छात्र मो […]

भागलपुर : एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर पहुंची रवीना टंडन को प्रशंसकों के कारण परेशानी उठानी पड़ी. भीड़ ने रवीना को धक्का दे दिया. भीड़ से रवीना को बचाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे खरमनचक में भगदड़ मच गयी. लाठीचार्ज में डिवाइन हैप्पी स्कूल के छठी कक्षा का छात्र मो अरशद (पिता मो आवाक) चोटिल हो गया. वह हुसैनपुर, मोजाहिदपुर का रहने वाला है.

रवीना टंडन को देखने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ खरमनचक पहुंचा था. पुलिस की लाठी खाते ही अरशद घबरा गया और दहाड़ मार कर रोने लगा. इससे लोग आक्रोशित हो गये. इस दौरान पुलिस से लोगों की नोक-झोंक भी हुई. लोगों का गुस्सा देख पुलिस बैक फुट पर आ गयी. तब जाकर मामला शांत हुआ. लाठीचार्ज होते ही भय से रवीना के प्रशंसक अपनी बाइक, साइकिल छोड़ भाग निकले.

ज्ञात हो कि कार्यक्रम स्थल (पीसी ज्वेलर्स) से जब रवीना टंडन बाहर निकल कर प्रेस कांफ्रेंस के लिए सामने स्थित आस्था विवाह भवन जा रही थी, उस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्का हुई. पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से लेकर आस्था विवाह भवन तक भीड़ के बीच में रास्ता बनाया था. दोनों ओर पुलिस की तैनाती की गयी थी.

पुलिस की घेराबंदी में रवीना पीसी ज्वेलर्स से निकलीं. रवीना को देख भीड़ बेकाबू हो गयी. पुलिस की घेराबंदी में भी रवीना को धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी. किसी तरह रवीना को आस्था विवाह भवन में प्रवेश कराया गया.

* जाम के कारण पैदल ही कार्यक्रम स्थल पहुंचीं रवीना

अत्यधिक भीड़ और सड़क जाम के कारण रवीना का वाहन कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सका. डॉ एसएन झा के क्लिनिक के पास ही रवीना की गाड़ी रोकनी पड़ी. करीब 15 मिनट तक रवीना टंडन वाहन के भीतर ही रहीं.

इस दौरान सिटी एएसपी वीणा कुमारी, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी जाम हटाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन जाम नहीं हटा सके. इस कारण पुलिस ने भीड़ के बीच में रास्ता बनाया. रास्ते में दोनों ओर पुलिस की घेराबंदी की गयी. पहले रवीना का पीए नीचे उतारा और स्थिति का जायजा लिया. फिर रवीना गाड़ी से उतरीं और पैदल पीसी ज्वेलर्स पहुंचीं.

* सांड़ के कारण भी मची अफरातफरी

रवीना टंडन के आगमन को लेकर प्रशंसक सुबह से ही खरमनचक में जमे थे. प्रशंसकों की भीड़ के कारण खरमनचक सड़क पर आवागमन बाधित हो गया था. पूरी सड़क प्रशंसकों से भरी हुई थी. इस दौरान एक सांड़ भीड़ में घुस गया. इससे अफरातफरी मच गयी. सांड़ को दौड़ते देख लोग भी दौड़ने लगे. हालांकि पुलिसकर्मियों ने सांड़ को भीड़ से निकाल दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel