नगर निगम -शहर में 80 जगहों पर होना था सड़क व नाला का निर्माणवरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर में 80 जगहों पर पीसीसी सड़क और नाला का निर्माण होना है. इसके लिए नगर निगम की ओर से निविदा प्रक्रिया के तहत सिर्फ 45 कांट्रैक्टर का ही चयन हो सका है. बाकी 35 कांट्रैक्टर निविदा में छंट गये हैं. इस वजह से 35 सड़क और नाला का निर्माण फिलहाल नहीं हो सकेगा. निगम ने इन 35 जगहों पर सड़क और नाला निर्माण की योजना को ड्रॉप कर दिया है. यह योजना करीब 13.38 करोड़ रुपये की है. जाहिर है चयनित 45 कांट्रेक्टरों को निगम एग्रीमेंट के बाद वर्क ऑर्डर जारी करेगा. समय दी जायेगी.35 जगहों पर दोबारा टेंडर के लिए पीआरडी को भेजी फाइल
नगर निगम शेष बचे हुए 35 जगहों पर सड़क और नाला बनाने के लिए निविदा जारी करेगा. निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित कराने के लिए पीआरडी को फाइल भेज दिया है. जल्द ही यह प्रकाशित होगा और निविदा की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
ढेबर गेट का निर्माण और कुआं मरम्मत की योजना रह गयी लंबित
नगर निगम की 82 कार्यों की योजना थी, जिसमें 80 जगहों पर सड़क व नाला निर्माण है और बाकी दो जगहों में एक ढेबर गेट और दूसरा कुओं का मरम्मत कार्य शामिल था. सड़क व नाला निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गयी है लेकिन, ढेबर गेट और कुआं मरम्मत की योजना लंबित ही रह गयी. ढेबर गेट निर्माण की योजना पहले ही ड्रॉप कर दिया था.कोट
शहर में बनने वाले सड़क और नाले के लिए सिर्फ 45 कांट्रैक्टरों का ही चयन हो सका है. बाकी 35 कार्यों के लिए कांट्रैक्टर छंट गया है. इसके लिए अब दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. फाइल को पीआरडी भेज दिया गया है, ताकि निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित हो सके.आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारीनगर निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है