19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबिल लगान निर्धारण के लिए रिश्वत मांगने का आरोप

भागलपुर: नामांतरण एवं काबिल लगान निर्धारण के लिए कई वर्षो से अंचलाधिकारी दौड़ा रहा है. बार-बार आवेदन देने व आग्रह के बाद भी नामांतरण व काबिल लगान का निर्धारण नहीं किया गया है. इस संबंध में आदमपुर निवासी विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है. अपने आवेदन में […]

भागलपुर: नामांतरण एवं काबिल लगान निर्धारण के लिए कई वर्षो से अंचलाधिकारी दौड़ा रहा है. बार-बार आवेदन देने व आग्रह के बाद भी नामांतरण व काबिल लगान का निर्धारण नहीं किया गया है. इस संबंध में आदमपुर निवासी विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है.

अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए अंचलाधिकारी रिश्वत की मांग करते हैं. श्री सिंह ने बताया कि न्यायालय द्वारा भूमि वाद संख्या 94/2005 में प्राप्त आदेश के आधार पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पास काबिल लगान व नामांतरण के लिए अपील किया था. भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने अंचलाधिकारी से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी, लेकिन अब तक यह रिपोर्ट नहीं दी गयी. इधर 13 फरवरी को हलका कर्मचारी ने अपनी रिपोर्ट अंचलाधिकारी को समर्पित कर दी है. बावजूद इसके अंचलाधिकारी रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत की मांग करते हैं.

उन्होंने न्याय दिलाते हुए काबिल लगान व नामांतरण कराने की गुहार लगायी है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने आवेदन को भूमि सुधार उप समाहर्ता के पास भिजवा दिया है. इसके अलावा एकचारी पंचायत समिति के सदस्य दिलीप कुमार यादव ने जनता दरबार में आवेदन देकर पंचायत के उपमुखिया का चुनाव कराने की मांग की है. उनका कहना है कि उप मुखिया लंबे समय से पंचायत से अनुपस्थित हैं. इस संबंध में न्यायालय का प्रमाण पत्र भी उनकी अनुपस्थिति को दर्शाता है. डीएम ने आवेदन पर कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी के पास भिजवा दिया है. गुरुवार को जनता दरबार में करीब 70 आवेदन आये. इनमें से अधिकांश आवेदन भूमि विवाद से संबंधित थे. डीएम ने सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों के पास भिजवा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें