11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत छात्रा बरामद, आरोपी फरार

पीरपैंती. प्रखंड के पीरपैंती बाजार की अपहृत लड़की को पीरपैंती थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने भागलपुर से बरामद कर लिया. शुक्रवार को उसे 164 के तहत बायान दिलाने और चिकित्सकीय जांच के लिए महिला पुलिस के संरक्षण में भागलपुर भेजा गया. लड़की एक स्थानीय मध्य विद्यालय की छात्रा है. लड़की के पिता […]

पीरपैंती. प्रखंड के पीरपैंती बाजार की अपहृत लड़की को पीरपैंती थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने भागलपुर से बरामद कर लिया. शुक्रवार को उसे 164 के तहत बायान दिलाने और चिकित्सकीय जांच के लिए महिला पुलिस के संरक्षण में भागलपुर भेजा गया. लड़की एक स्थानीय मध्य विद्यालय की छात्रा है. लड़की के पिता ने पीरपैंती के मो जिब्राइल पर अपनी पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला 27 दिसंबर को पीरपैंती थाना में दर्ज कराया था. इस कांड को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति थी. मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार पीरपैंती. पीरपैंती बाजार के मो सुलतान की चोरी गयी मोटरसाइकिल की बरामदगी के बाद पीरपैंती पुलिस ने इस कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बकिया दियारा के मो इम्तियाज, पीरपैंती बाजार के मो मिस्टर व मो अहद से पीरपैंती पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. विधायक अमन ने किया पूर्वी क्षेत्र का दौरापीरपैंती. क्षेत्रीय विधायक अमन कुमार ने झारखंड से सटे कीर्तनियां व सलेमपुर पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सलेमपुर में एक मैच का उदघाटन किया. विधायक ने अम्मापाली, योगिया तालाब सलेमपुर, हाजीपुर, दुबौली, कमलधोराई में लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होनें कमलधोराई में संपर्क सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता है वहां चापानल लगवाये जायेंगे. हाजीपुर में सड़क की दुर्दशा पर उन्होंने चिंता जतायी. विधायक के साथ प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुन्ना सिंह, दिप्तेंद्र वर्णवाल, मिलन सिंह, सुनील पांडे, सचिन पांडे, विपीन कुमार, हरेराम शर्मा, मोहित सिंह, पुन्नू सिंह, पप्पू सिंह, निशांत पांडे, मीठू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें