7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ गोदाम में रखे 250 बोरी गेहूं व मकई की चोरी

मकई व्यवसायी के गोदाम के गेट का चोरों ने चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ गेहूं और मकई की ढाई सौ बोरियां गायब कर दिया.

बिहपुर. थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरों का आतंक है. चोर गिरोह का हौसला इतना बुलंद है कि प्राय: चोरी की घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार की रात एनएच-31 के बिहपुर चौक से हरियो जाने वाली सड़क किनारे मकई व्यवसायी के गोदाम के गेट का चोरों ने ताला तोड़ कर हाथ साफ किया. चोरों ने गेहूं और मकई की ढाई सौ बोरियां गायब कर दिया. घटना की जानकारी व्यवसायी को शनिवार की सुबह गोदाम पहुंचने के बाद मिली. पीड़ित व्यवसायी हरियो गांव निवासी बिट्टू कुमार ने बताया कि गोदाम में किसानों से खरीदा हुआ मकई-गेहूं की पांच सौ बोरियां थीं. सारा यत्र तत्र बिखरा पड़ा था. गेट में लगा ताला टूटा हुआ गोदाम के समीप ही फेंका मिला. मामले को लेकर मकई व्यवसायी बिट्टू कुमार ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. बिहपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है, चोरी का जल्द ही खुलासा होगा. पुलिस जांच कर रही है.सुलतानगंज. गनगनिया चौर से ट्रांसफार्मर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सुलतानगंज (शहरी) के कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ने थाना में आवेदन दे केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि अज्ञात चोर ने 25 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया. घटना आठ मई की रात की है. सूचना मिलने पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. उक्त ट्रांसफार्मर व बेस चैनल गायब था, जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 51 हजार पांच सौ की राजस्व क्षति हुई है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में ट्रक के धक्के से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो टूट गया. देर रात बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त होने पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सुलतानगंज (ग्रामीण) के कनीय विद्युत अभियंता मंजय कुमार ने थाना में ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि नौ मई को दिन के लगभग 12:31 बजे कार्यरत मानव बल अमन चंद्र चौरसिया ने सूचित किया कि ग्राम मिरहट्टी में ट्रक के धक्के से बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. स्थल निरीक्षण में कई विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त होने का मामला पाया. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को लगभग 1,78,422 रुपये के राजस्व की क्षति पहुंची है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शाहकुंड के सादपुर गांव में निजी जमीन पर कार्य करने के क्रम में पड़ोसियों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट की, जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक ने गांव के जलधर मांझी, हलधर मांझी, छंगुरी मांझी, सिलधर मांझी, श्रवण, सुबोध, प्रमोद सहित 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी युवक ने बताया कि आरोपितों ने मारपीट कर पाॅकेट से दो हजार रुपये की छिनतई कर केस में फसाने की धमकी दी है. युवक को सिर में गंभीर चोट आयी है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें