13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर सिटी में 23 करोड़ की राशि से नागरिक सुविधाओं का होगा विकास

भागलपुर नगर निगम ने शहर में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ी पहल शुरू कर दी है.

भागलपुर नगर निगम ने शहर में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ी पहल शुरू कर दी है. इसके तहत कुल 142 तरह के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है, जिन पर 23 करोड़ 18 लाख 72 हजार 371 रुपये खर्च किये जायेंगे. फंड की व्यवस्था 15वें वित्त आयोग और निगम के आंतरिक संसाधन मद से की गयी है. अधिकारियों का कहना है कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद शहरवासियों को पानी, सड़क और नाला की समस्याओं से बड़ी राहत मिलेगी. कई वार्डों में पेयजल सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए प्याऊ निर्माण का प्रस्ताव है. वहीं, खराब सड़कों और गलियों के निर्माण को प्राथमिकता दी गयी है, ताकि लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके. जहां-जहां पुरानी और जर्जर पुलिया के कारण परेशानी हो रही है, वहां नयी पुलिया निर्माण और चौड़ीकरण कराया जायेगा. नाले के गंदे पानी से सड़क पर फैलने वाली समस्या को दूर करने के उद्देश्य से ढक्कनयुक्त नाले का निर्माण भी शामिल है. इससे जलजमाव और बदबू की स्थिति से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी. दो महीने में पूरा होगा काम, कांट्रैक्टर चयन शुरू नगर निगम ने सभी 142 कार्यों के लिए दो महीने की समय सीमा तय की गयी है. इसके लिए कांट्रैक्टरों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निगम का कहना है कि जैसे ही कांट्रैक्टर चयनित हो जायेंगे वैसे कार्यों को तेज गति से शुरू करा दिया जायेगा. अगले दो महीने के अंदर शहरवासियों को इन नागरिक सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. 18 दिसंबर को खोली जायेगी निविदा नगर निगम सभी कार्यों के लिए निविदा जारी की है. इसकी तकनीकी बिड 18 दिसंबर को खोली जायेगी. इसके बाद चयनित कांट्रैक्टरों को वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कराया जायेगा. इससे पहले कांट्रैक्टरों के लिए निविदा कागजात डाउनलोड व अपलोड करने की अवधि 08 दिसंबर से 17 दिसंबर निर्धारित की गयी है. प्रीबिड मीटिंग 10 दिसंबर को होगी. प्रमुख कार्य : -पटलबाबू रोड से मारवाड़ी पाठाशाला वाली गली में पीसीसी रोड व आरसीसी नाला सहित प्याऊ का निर्माण : 31.41 लाख रुपये -दुर्गा साह लेन में पीसीसी रोड व आरसीसी नाला का निर्माण : 11.47 लाख रुपये कोट शहर में सड़क, नाला, प्याऊ सहित विभिन्न तरह के 142 ग्रुप कार्य के लिए निविदा जारी की गयी है. दिसंबर में कांट्रैक्टरों का चयन कर लिया जायेगा. इसके बाद सभी तरह के कार्य दो से चार महीने में पूरा कर लिये जायेंगे. आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel