21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में ट्रक ड्राइवर से हथियार के बल पर लूटपाट, पुलिस ने आनन-फानन में छात्र को उठाया

भागलपुर: भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने करीब एक दर्जन ट्रक चालकों को हथियार का भय दिखा कर उनसे लूटपाट की, जिसमें से केवल एक ही ट्रक ड्राइवर ने थाना पहुंचकर अज्ञात दो हथियारबंद अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद […]

भागलपुर: भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने करीब एक दर्जन ट्रक चालकों को हथियार का भय दिखा कर उनसे लूटपाट की, जिसमें से केवल एक ही ट्रक ड्राइवर ने थाना पहुंचकर अज्ञात दो हथियारबंद अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को आनन-फानन में आकर एक छात्र को हिरासत में लेकर थाना लायी. इसके बाद छात्र के परिजनों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया. कोई ठोस सबूत नहीं होने और आक्रोशित परिजनों को शांत कराने के लिए पुलिस से छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया.

सकरकंद लेकर बंगाल से सीवान जा रहा था. चालक

घटना को लेकर सोमवार देर रात कई थानों की पुलिस ने बाइपास समेत उससे सटे इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया, पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर इनामुल्लाह को केस का अनुसंधान करने का निर्देश दिया. केस कर यूपी के बलिया जिला के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित भाटी अहिरपुरवा गांव के रहने वाले ट्रक चालक चंद्रदीप यादव द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि ट्रक पर सकरकंद लोडकर बंगाल से सीवान जा रहा था. सोमवार अहले सुबह हबीबपुर थाना क्षेत्र में रास्ता खराब होने के बाद वह ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर आगे के रास्ते की स्थिति देखने के लिए उतरा था. तभी दो अज्ञात हथियारबंद अपराधी पास के घर से निकलकर उसके पास आये. और उन्होंने कट्टा दिखाकर मारपीट करने लगे. अपराधियों ने कट्टा से मारकर उनका सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया, इसके बाद अपराधियों ने पॉकेट से 5250 रुपये छीन लिया और भाग निकले. उसने पुलिस को जानकारी दी कि उनसे लूटपाट करने वाले दोनों अपराधियों की उम्र 24-26 वर्ष थी और रंग सांवला था. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक करीब एक दर्जन ट्रकों के चालकों को हथियार सटाकर लूटपाट की थी. हालांकि इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें