शाहकुंड : सीएम के कार्यक्रम को लेकर भुलनी में सभा स्थल के पास डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभास्थल के प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग करने, यहां प्रतिनियुक्त कर्मियों को सुबह आठ बजे तक पहुंच जाने, सभा समाप्ति के बाद भी कर्मियों को अपने अपने स्थान पर तैनात रहने के निर्देश दिये.
पुलिस की रहेगी पैनी नजर : एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि हेलीपैड पर पुलिस की आम लोगों पर पैनी नजर रहेगी. प्रवेश द्वार पर पांच महिला व पांच पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. सभास्थल पर झोला सहित अन्य सामग्री लेकर आने की पाबंदी रहेगी. मीडिया कर्मियों को भी कार्ड जांच के बाद प्रवेश मिलेगा.
भुलनी में मुख्यमंत्री की पदाधिकारियों के साथ होगी समीक्षा बैठक : शाहकुंड के भुलनी पंचायत सरकार भवन के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर व बाँका जिला के पदाधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली काँयक्रम को लेकर समीक्षा बैठक होगी. मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक को लेकर पंडाल का निमाणँ काँय युद स्तर पर जारी है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जानकारी देते हुए ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री की सभा समाप्ति के बाद भी पदाधिकारियों को समीक्षा बैठक तक ड्यूटी पर तैनात रहने की हिदायत दी.
जीरो टिलेज से गेहूं की खेती का अवलोकन करेंगे सीएम : भुलनी के पंचायत सरकार भवन के समीप जीरो टिलेज मशीन से करायी गयी गेहूे की खेती का सीएम अवलोकन करेंगे. कृषि विभाग द्वारा स्प्रिंकलर मशीन से गेहूं की सिंचाई करायी जा रही थी. सीएम दुर्गा पोखर का जीर्णोद्धार, पौधरोपण, सौंदर्यीकरण व लगाये गये स्टाॅलों का भी अवलोकन करंगे. पंचायत सरकार भवन के पास स्टाॅल व स्लोगन आकषर्क तरीके से लगाये गये हैं.