35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यता शुल्क के डर से 70 डॉक्टरों ने छोड़ा आइएमए

भागलपुर : आइएमए भागलपुर का साथ 70 डॉक्टरों ने छोड़ दिया है. वजह सदस्यता शुल्क बना है. मामला रविवार को संगठन के नये अध्यक्ष की ताजपोशी से पहले जनरल गर्वनिंग बॉड़ी की बैठक में उठा. आइएमए भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने कहा कि हमारे पास आजीवन सदस्यों की संख्या 451 से ज्यादा […]

भागलपुर : आइएमए भागलपुर का साथ 70 डॉक्टरों ने छोड़ दिया है. वजह सदस्यता शुल्क बना है. मामला रविवार को संगठन के नये अध्यक्ष की ताजपोशी से पहले जनरल गर्वनिंग बॉड़ी की बैठक में उठा. आइएमए भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने कहा कि हमारे पास आजीवन सदस्यों की संख्या 451 से ज्यादा है,

लेकिन दुखी करने वाली बात यह है कि हमारे 70 सदस्यों ने हमारा साथ छोड़ दिया है. यह संख्या अधिक है. जिन सदस्यों ने सदस्यता छोड़ा इसकी वजह वार्षिक शुल्क है.
संगठन के लोग शुल्क के लिए संपर्क करते थे, तो डॉक्टर देने से मना करते हुए सदस्यता से दूर हो गये. संगठन शुल्क में मात्र 500 से 600 रुपया प्रतिवर्ष लिया जाता है. संगठन के वरीय सदस्य डॉ एससी झा ने इस पर चिंता जाहिर की, जिसके बाद यह तय हुआ सदस्यों को सदस्यता शुल्क में छूट दी जायेगी. जो सदस्य बाहर चले गये हैं, उनसे संपर्क किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर संगठन से जुड़े.
चिंता इस बात की भी थी कि कहीं यह सदस्य अपना दूसरा संगठन नहीं बना ले. कारण यह संख्या अच्छी खासी है. निर्णय लिया गया की सदस्यों को संगठन का सदस्य माना जायेगा, इनकाे संरक्षण दिया जायेगा. इस साल संगठन से नये सदस्यों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा. मौके पर डॉ सीएम उपाध्याय, डॉ संजय सिंह समेत कई डॉक्टरों ने सलाह दी.
नये अध्यक्ष ने संभाला पदभार
आइएमए भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष शहर के नामी सर्जन डॉ सीएम उपाध्याय ने पद को संभाल लिया. सचिव पद को डॉ वीरेंद्र कुमार बादल ने ग्रहण किया. दोनों पदाधिकारियों को आइएमए अध्यक्ष रहे डॉ संजय कुमार व सचिव डॉ अमिताभ सिंह ने प्रेसिडेंशियल मेडल लेकर पद की शपथ ली.
अपने संबोधन में पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने कहा कि हमारे कार्यकाल में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा. जिससे कार्य बेहतर तरीके से हो सका. इस बार कैंप का आयोजन किया गया. बाढ़ पीड़ितों के लिए संगठन ने स्वास्थ्य शिविर लगाया, जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला. डॉ अमिताभ ने सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाया और हमें सहयोग किया.
आइएमए के गौरव का लाया जायेगा वापस : डॉ उपाध्याय
नये आइएमए अध्यक्ष डॉ सीएम उपाध्याय ने कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है. जो सीनियर हमारे है उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा है. ऐसे में हमें भी कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. सभी सदस्यों के सहयोग से काम किया जायेगा. सभी सदस्यों के सलाह और सहयोग के दम पर शहर के लोगों के लिए कुछ बेहतर कार्य किया जायेगा.
गरीबों के लिए किया जायेगा काम : सचिव
आइएमए भागलपुर इस बार कुछ नया करेगा. रविवार को जो संगठन की ओर से मुफ्त हेल्थ शिविर लगाया जाता है, उसे जारी रखा जायेगा. संगठन का जो भी काम होगा, उसे बेहतर तरीके से सभी के सहयोग से किया जायेगा, जिससे हमारा गौरव वापस आये.
युवा डॉक्टर को जोड़ने की कहीं बात : डॉक्टरों ने कहा कि संगठन से नये युवा डॉक्टर को जोड़ा जाये, जिससे संगठन का कार्य और बेहतर तरीके से हो. समाज के लिए कैंप समेत अन्य हितकारी कार्य किया जाये, जिससे लोगों को मदद मिल सके. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.
मौके पर मुख्य रूप से यह लोग थे मौजूद : डॉ विनय कुमार झा, डॉ वर्षा सिन्हा, डॉ रोमा यादव, डॉ मणीभूषण, डॉ सीमा सिंह, डॉ अंजूम परेवज, डॉ एके मंडल, डॉ संजय सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह समेत दर्जनों डॉक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें