भागलपुर : रागी जत्था संजय सिंह एवं सरदार जसपाल सिंह ने रविवार को गुरुद्वारा परिसर में गुरु गोविंद सिंह की 353वीं जयंती पर आयोजित सबद-कीर्तन समारोह में भजन प्रस्तुत किया. इसके बाद गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह एवं भाई संजय सिंह ने सवा लाख से एक लड़ाऊ, तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊ…भजन गाया.
Advertisement
गुरु गोविंद सिंह ने धर्म के लिए किया सर्वस्व दान
भागलपुर : रागी जत्था संजय सिंह एवं सरदार जसपाल सिंह ने रविवार को गुरुद्वारा परिसर में गुरु गोविंद सिंह की 353वीं जयंती पर आयोजित सबद-कीर्तन समारोह में भजन प्रस्तुत किया. इसके बाद गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह एवं भाई संजय सिंह ने सवा लाख से एक लड़ाऊ, तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊ…भजन गाया. प्रात: 10 […]
प्रात: 10 बजे सुखमणि साहिब का पाठ हुआ. साढ़े 11 बजे गुरुवाणी भजन कार्यक्रम हुआ. सरदार त्रिलोचन सिंह ने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि धर्म का प्रचार तो सभी लोग करते हैं, लेकिन गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुष ही धर्म की रक्षा करते हैं.
गुरु गोविंद सिंह ने धर्म के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया. यहां तक अपने बच्चों तक को दान कर दिया. इसके बाद गुरु महाराज की आरती व अरदास हुई. श्रद्धालुओं द्वारा गुरु की पालकी के सामने मत्था टेकने का सिलसिला दिनभर चलता रहा.
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत में छका लंगर : कार्यक्रम का समापन अटूट लंगर से हुआ.
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर लंगर छका. कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष खेमचंद बचानी, सचिव सरदार त्रिलोचन सिंह, उप सचिव रमेश सूरी, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह, भंडारी कोषाध्यक्ष हरचरण सिंह, भंडारी कमेटी सदस्य चरणजीत सिंह, तेजेंद्र पाल सिंह, ओमप्रकाश बचयानी, बलबीर सिंह, महिला समूह से, जयंती बचानी, सतनाम कौर मीरा सूरी, कुमकुम शरीन, शरद, सागर, राहुल, गौरव, मनीष, प्रिंस आदि का विशेष योगदान रहा.
ननकाना साहिब पर हमले की सामूहिक निंदा, करेंगे विरोध प्रदर्शन
जयंती समारोह के दौरान सिख, सिंधी व पंजाबी समाज के लोगों ने पाकिस्तान स्थित गुरुनानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब पर हमले की सामूहिक निंदा की गयी. सिख श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरुनानक देव के जन्म स्थान पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह हमला हमलोगों पर हुआ है. शीघ्र ही विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर सिख समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement