भागलपुर : भागलपुर के स्टेशन डायरेक्टर सीपी शर्मा को रेलवे ने जबरन रिटायर कर दिया है. रिटायरमेंट की कार्रवाई रेलवे बोर्ड के आदेश पर ईस्टर्न रेलवे ने की है. ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय में पांच दिसंबर को उन्हें सेवानिवृत्ति का लेटर थमा दिया. रेलवे के इस फैसले दूसरे उन बड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
स्टेशन डायरेक्टर की नौकरी करीब दो साल बची हुई थी. उन्होंने अपना चार्ज एसएस को दिया है. भागलपुर में फिलहाल स्टेशन डायरेक्टर का पद खाली हो गया है. जबरिया रिटायरमेंट देने की जो सूची बनी है, उसमें ईस्टर्न रेलवे के दो अधिकारी नाम सामने आया, जिसमें एक भागलपुर के, तो दूसरा मालदा रेल डिवीज़न में दूसरी जगह के बिजली सेक्शन के बड़े अधिकारी हैं.