भागलपुर : बरारी स्थित आवास बोर्ड में लगभग 134 फ्लैटों का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है, जिससे ये फ्लैट इसी तरह पड़ा हुआ है. इससे विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पा रही है. लगभग डेढ़ साल पहले भागलपुर आवास बोर्ड खाली पड़े इन फ्लैटों की सूची बना कर विभाग को भेज […]
भागलपुर : बरारी स्थित आवास बोर्ड में लगभग 134 फ्लैटों का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है, जिससे ये फ्लैट इसी तरह पड़ा हुआ है. इससे विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पा रही है. लगभग डेढ़ साल पहले भागलपुर आवास बोर्ड खाली पड़े इन फ्लैटों की सूची बना कर विभाग को भेज दिया था, लेकिन इन फ्लैटों के आवंटन को लेकर विभाग ने स्वीकृति नहीं दी है.
अगर इन फ्लैटों के आवंटन की स्वीकृति विभाग दे देता है तो इसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इन फ्लैट के आवंटन होने से कई लोगों को आशियाना मिल जायेगा और विभाग को लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी.
डेढ़ साल से मुख्यालय में अटकी है फाइल : लगभग डेढ़ साल से विभाग में यह फाइल अटकी हुई है. इसके पहले भागलपुर आवास बोर्ड ने ऐसे अनआवंटित फ्लैटों की सूची तैयार की थी. सूची तैयार करने में विभाग ने काफी सक्रियता दिखायी थी. लेकिन विभाग में यही फाइल इसी तरह रखी हुई है.
अवैध अतिक्रमण किये फ्लैटों से कब्जा हटाने में लगा आवास बोर्ड : भागलपुर आवास बोर्ड के अवैध कब्जा वाले फ्लैट से कब्जा हटाने का काम शुरू हो गया है. आवास बोर्ड के लगभग दो सौ फ्लैटों पर अवैध अतिक्रमण कर लोगों ने कब्जा जमा लिया है. इसी माह बोर्ड ने आठ फ्लैट जिस पर अतिक्रमण था उसे अतिक्रमण मुक्त आवास बोर्ड ने करवाया. इस कार्रवाई पुलिस के जवान भी थे.