18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस िसलिंडर लीकेज व वजन की डिजिटल जांच करा कर लें

भागलपुर : जिले में इंडेन गैस के डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने होम डिलीवरी के समय गैस सिलिंडर की दो तरह के डिजिटल जांच की व्यवस्था की है. घर पर गैस सिलिंडर आपूर्ति के समय वेंडर अपने डिजिटल मापक से इसकी वजन करेगा. साथ ही सिलिंडर पर […]

भागलपुर : जिले में इंडेन गैस के डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने होम डिलीवरी के समय गैस सिलिंडर की दो तरह के डिजिटल जांच की व्यवस्था की है. घर पर गैस सिलिंडर आपूर्ति के समय वेंडर अपने डिजिटल मापक से इसकी वजन करेगा.

साथ ही सिलिंडर पर लिखे वजन के बराबर रीडिंग उपभोक्ताओं को दिखाएगा. गैस सिलिंडर को तय वजन के अनुसार ही उपभोक्ताओं को डिलीवरी की जायेगी. इसके अलावा गैस की लिकेज से दुर्घटना पर रोक के लिए डिजिटल डिवाइस का प्रयोग किया जायेगा. इस डिवाइस का नाम एलपीजी लीक डिटेक्टर है. होम डिलिवरी के समय उपभोक्ताओं के सामने लिकेज की जांच की जायेगी. मामले पर भीखनपुर स्थित इंडेन गैस एजेंसी संचालक राम निरंजन सिंह ने बताया कि इंडेन ऑयल की ओर से प्री डिलिवरी चेकअप अभियान शुरू हो गया है.

खुद से गैस लाते हैं तो 19. 50 रुपये कम दें एजेंसी को : गोदाम से आप सिलिंडर खुद लाते हैं तो आप एजेंसी से 19 रुपए 50 पैसा वापस ले सकते हैं. कोई भी एजेंसी यह राशि देने से इनकार नहीं करेगी. यह राशि बतौर डिलिवरी चार्ज आपसे ली जाती है. सभी कंपनियों के सिलिंडर के लिए यह राशि तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें