11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल बना काल, 8 लोगों की मौत, बारिश से कोसी-पूर्व बिहार सहित राज्य में 37 की गयी जान

भागलपुर/पटना : भागलपुर शहर में दीवार ढहने से आठ लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के वाटर वर्क्स के पास हनुमान घाट पर रविवार सुबह 9.15 बजे हुई घटना में दीवार के गिरे मलवे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. रेस्क्यू आॅपरेशन कर सारे शव बाहर निकाले गये. […]

भागलपुर/पटना : भागलपुर शहर में दीवार ढहने से आठ लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के वाटर वर्क्स के पास हनुमान घाट पर रविवार सुबह 9.15 बजे हुई घटना में दीवार के गिरे मलवे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. रेस्क्यू आॅपरेशन कर सारे शव बाहर निकाले गये. घटना उस वक्त की है, जब रविवार सुबह पहली पूजा को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान और जल भरने आये थे.
बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित झोपड़पट्टी पर रविवार सुबह वन विभाग (सुंदरवन) की पिछली दीवार गिर गयी. घटना में झोपड़ी में सोये 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. कई लोग घायल हो गये. बरारी थाना क्षेत्र के महाराज घाट इलाके में बुनिल वर्मा नामक व्यक्ति के घर की दीवार गिरने से एक बच्ची और एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
लोगों ने बताया कि तीन दिन से हो रही भारी बारिश में जमीन की मिट्टी गीली हो गयी है. इसकी वजह जगह-जगह दीवारें गिर रही हैं. घायल अनिल शर्मा को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां एक घंटे तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी. इस घटना में 10 वर्षीय एक बच्ची सलोनी कुमारी उर्फ सल्लो की भी मौत हो गयी.
  • भैरवा तालाब उफनाया, पीजी व कॉलेज के छात्रावास में घुसा पानी
  • बाढ़ व बारिश से ट्रांसपोर्ट ठप ट्रांसपोर्टरों का 15 करोड़ का व बाजार में 50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित
  • बाढ़ पीड़ितों ने दोगच्छी व साहेबगंज मुख्य मार्ग किया जाम
  • एनटीपीसी कहलगांव में कोयला संकट गहराया
  • खरीक के चोरहर कोसी तटबंध में दरार, दहशत में लोग
  • गोपालपुर के गोसाईंगांव के पास जमींदारी तटबंध में कटाव
  • आज पटना-मालदा व दानापुर इंटरसिटी रहेगी रद्द, किऊल-गया होकर चलेगी एक्सप्रेस ट्रेनें
  • मालदा-पटना व भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी रही रद्द, कानपुर तक जायेगी फरक्का
  • डायवर्ट रूट किऊल-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर चली मालदा डिवीजन की ट्रेनें
  • नवगछिया-बरौनी रेलवे खंड पर पानी का बढ़ा दबाव, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
रविवार को नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर स्थित रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े रंगी कारखाने के नीचे बारिश से बचने के लिए चार लोग छिपे थे. अचानक कारखाने की जर्जर छत व दीवार गिर गयी और चारों लोग दब गये. जेसीबी से मलबा हटा दबे लोगों को निकाला गया.
चार में दो की मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायल थे. मृतक की पहचान चंपानगर के सरदारपुर के मो मुराद (45) और ढाका टोला के अमरुल्लाह (25) के रूप में हुई.वहीं खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयावास गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से नितेश कुमार की मौत हो गयी.
अलौली थाना क्षेत्र के गोरीयामी पंचायत के मनरूप्पा गांव में सड़क के किनारे गड्ढे में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी. रविवार की शाम लगभग पांच बजे मनरूप्पा गांव निवासी सुरेश महतो की पुत्री आरती कुमारी (08) व बिपू महतो की पुत्री अंशु कुमारी (05 ) अन्य बच्चों के साथ बरसात के पानी में स्नान कर रही थी. इसी दौरान दोनों की मौत हो गयी.
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में मिट्टी के दिवार में दब कर सुरेश दास की पत्नी सुशीला देवी (60) की मौत हो गयी. वहीं चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में दीवार गिरने से टूटे बिजली तार की चपेट में आने से सुरेश यादव का पुत्र अनिल कुमार(13)की मौत हो गयी , जबकि दूसरी घटना धोरैया के धनकुंड थाना क्षेत्र की है. थाना क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के बजारडीह गांव में मिट्टी का दीवाल गिरने से राजेंद्र पासवान का पुत्र अभिषेक कुमार(09) की मौत हो गयी है.
मुंगेर में दो की मौत
टेटियाबंबर (मुंगेर). रविवार की सुबह तेज आंधी और बारिश के कारण टेटियाबंबर प्रखंड के मांझी टोला में एक बड़ा सा शीशम का पेड़ गिर गया. इसमें दब कर मसोमात कौशल्या देवी (70) की मौत हो गयी, जबकि उसे देखने आयी एक अन्य महिला की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. रविवार की सुबह राधे मांझी की पत्नी कौशल्या देवी (70) अपने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए प्रखंड मुख्यालय के पीछे बहियार गयी थी. वह घास काट रही थी. तभी अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी.
वह पानी से बचने के लिए दौड़ कर पास के शीशम के पेड़ के नीचे चली गयी, पेड़ उस पर आ गिरा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर गांव के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. उसमें महिला के पड़ोसी स्व कारेलाल मांझी की पत्नी लाडो देवी भी शामिल थी, लेकिन हृदय विदारक दृश्य देख कर लाडो देवी की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.
घर गिरने से महिला की मौत
पूर्णिया के रुपौली प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर ओपी के नकडहरी गांव लगातार बारिश के कारण घर का दिवार गिर जाने से महिला कि दब कर मौके पर ही हो गयी, जबकि अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मुकेश शर्मा अपने घर में सोया था कि शनिवार की देर रात्री घर का दिवार खपड़ा सहित गिर गया, जिसमे पत्नी रंजू देवी की दिवार में दबा कर मौके पर मौत हो गयी.
दीवार गिरने से वृद्ध की मौत
जमुई. सदर प्रखंड अंतर्गत कुंदरी-संकुरहा पंचायत के हरला गांव में शनिवार की देर रात्रि मिट्टी का दीवार गिरने से सोये अवस्था में ब्रह्मदेव मंडल (65) की मौत दब कर हो गयी. परिजन ने बताया कि पांच दिनों से हो रही मूसलधार बारिश की वजह से देर रात अचानक मिट्टी की दीवार गिर गयी.
टिक टॉक बना रहे युवक की डूबने से मौत
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा घाट पर नदी की उफनती धार में टिक टॉक वीडियो बनाने गये एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान भछियार मोहल्ला निवासी मो बशीर के पुत्र मो साजिद के रूप में की गयी है.
साजिद रविवार दोपहर बाद घर से निकला और गरसंडा घाट पर टिक टॉक वीडियो बना रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा. इस कारण उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस उसके शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है.
कैमूर, भभुआ, औरंगाबाद में पांच की गयी जान
वहीं कैमूर में रविवार को बारिश से दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक गर्भवती महिला है, जो मनिहारी की बतायी जाती है. वहीं भभुआ में भी मिट्टी की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना है.
कैमूर में ही बारिश में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी. औरंगाबाद के देव के बरंडा गांव में एक आठ साल की बच्ची की मौत मिट्टी की दीवार गिरने से हो गयी. जिले में बारिश से कई पेड़ गिर गये हैं व दुकानें ध्वस्त हो गयी है. रोहतास व नवादा में भी बारिश से कई गांवों में पानी घुस गया है.
सरयू नदी के छाड़न में डूबने से युवक की मौत
रघुनाथपुर (सीवान). स्थानीय थाने के राजपुर गांव निवासी एक युवक की सरयू नदी के छाड़न में डूबने से शनिवार की शाम मौत हो गयी. राजपुर गांव निवासी स्व. विश्वनाथ राम की बड़ा पुत्र बिकाऊ राम (32) शनिवार की शाम में शौच के लिए सरयू नदी के छाड़न की तरफ गया हुआ था. शौच के बाद हाथ की सफाई के क्रम में सरयू नदी के झाड़न में पैर फिसल जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी.
टेंपो पर गिरा पेड़, एक ही परिवार के चार की मौत
दानापुर स्टेशन के दक्षिणी भाग स्थित पुराने टिकट काउंटर के सामने रेलवे क्वार्टर नंबर दो के परिसर में स्थित विशालकाय बरगद का पेड़ ऑटो पर गिर पड़ा. हादसे में ऑटो में बैठे एक ही परिवार के डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि, हादसे में ड्राइवर व तीन वर्षीय अंकित बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी बुला पेड़ को काटकर ऑटो में दबे मृतकों को बाहर निकाला गया.
मृतक के परिजन मित्ती डोम ने बताया कि वह दुल्हिनबाजार, सिंघाड़ा कोपा गांव से ऑटो रिजर्व कर 30 वर्षीय पत्नी बबीता देवी का इलाज कराने खगौल के मोतीचौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में आये हुए थे. लगातार तेज बारिश की वजह से दानापुर स्टेशन के दक्षिणी भाग लोको कॉलोनी में बने परिसर में एक विशाल बरगद के पेड़ के नीचे ऑटो खड़ा कर कुछ रिश्तेदारों के आने का इंतजार करने लगे.
तभी पेड़ ऑटो पर गिर पड़ा. इसमें ऑटो में मौजूद 65 वर्षीय दादी चिंता देवी, 50 वर्षीय मां मुन्नी देवी, पत्नी बबीता देवी व डेढ़ वर्षीय बेटी मुस्कान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी.
करेंट लगने से चार की गयी जान
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया मुहल्ला के काली मंदिर के समीप घर में बिजली का करेंट लगने से 45 वर्षीय अमर कुमार की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात हुई. पुलिस को दिये गये बयान में अमर के पिता कृष्ण कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से घर में बिजली गुल थी.
ऐसे में वह इन्वर्टर का तार जोड़ने गया. ऐसे में अचानक बिजली आ गयी और बिजली के करेंट से अमर की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने रविवार की सुबह जक्कनपुर थाने को मौत की सूचना दी.
परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम : जानकारी मिलते ही रविवार को जक्कनपुर थाने के प्रभारी ने कुछ पुलिसकर्मियों को कृष्ण कुमार के घर भेजा. पुलिस ने जैसे ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना शुरू किया, तो परिजन एकजुट हो गये.
उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. मृतक के छोटे भाई अमित कुमार ने बताया कि शहर में जलजमाव व बारिश अधिक होने के कारण पीएमसीएच स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले जाना असंभव हो गया. रविवार की दोपहर में बांसघाट पर दाह-संस्कार कर दिया गया.
चंपानाला पुल : आफत भरी बारिश के बीच अप्रोच रोड ध्वस्त, पटना जाने वाले के लिए परेशानी हो गयी
मेडिकल हॉस्टल के मेस की छत का हिस्सा गिरा
सीएमएस स्कूल के पीछे की बाउंड्री का कुछ हिस्सा गिरा
अकबरनगर का श्रीरामपुर रिंग बांध टूटा
नरकटिया में जमींदारी तटबंध के दोनों ओर होने लगा भीषण कटाव
आज पूर्व बिहार में भारी बारिश काे ले रेड अलर्ट
मृतकों का नाम व पता
हनुमान घाट
विवेक प्रकाश (38), भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक (पेंट व्यवसायी)
क्षितिज कुमार (24), संत नगर कॉलोनी, बरारी
विकास चंद्र दास (50) रिफ्यूजी कॉलोनी
मायागंज झोपड़पट्टी
शुक्र दास (70), मायागंज झोपड़पट्टी
महाराज घाट
सलोनी कुमारी उर्फ सल्लो (10), पिता शिव ठाकुर (मजदूर), बड़ी खंजरपुर, दुर्गा स्थान, महाराज घाट.
अनिल शर्मा (45), बड़ी खंजरपुर, दुर्गा स्थान, महाराज घाट.
नाथनगर
मो मुराद (45) घर, सरदारपुर चंपानगर
अमरुल्लाह (25) ढाकाटोला, चंपानगर
बारिश का हाल
92.1 गया
124 भागलपुर
98.4 पूर्णिया
116 पटना
बािरश व बाढ़ से कहां क्या स्थिति
बेतिया : तटबंध में लक्ष्मीपुर के समीप कटाव शुरू
मधुबनी में कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
अररिया के सालगोड़ी के पास बाढ़ में कटी सड़क
समस्तीपुर में मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन को बंद किया गया
दरभंगा में डीएमसीएच के हॉस्टल में घुसा पानी, छात्रों ने खाली किया कमरा
नवादा में बाढ़ से लापता पांच लोगों में दो मिले, तीन की खोज जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें