27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 प्रखंड बाढ़ की चपेट में, 2.24 लाख लोग प्रभावित

भागलपुर : जिले के 16 में से 14 प्रखंड के 95 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयावह होती जा रही है. बारिश थमने के बाद राहत मिलने के आसार हैं. गंगा का जलस्तर ठहरा हुआ है. इसमें बढ़ोतरी नहीं हो रही है. लगातार बारिश से करीब […]

भागलपुर : जिले के 16 में से 14 प्रखंड के 95 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयावह होती जा रही है. बारिश थमने के बाद राहत मिलने के आसार हैं. गंगा का जलस्तर ठहरा हुआ है. इसमें बढ़ोतरी नहीं हो रही है. लगातार बारिश से करीब पांच फीट नीचे तक मिट्टी गीली हो गयी है. इससे शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर दीवारें ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी है.

प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये दिये जायेंगे. ये बातें रविवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम प्रणव कुमार ने कहीं. इससे पहले उन्होंने पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की और बाढ़ राहत में पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाने को कहा.
डीएम ने कहा कि जिले में विभिन्न शिविरों के पास 25 नये चापाकल गड़वाये गये हैं. 56 शौचालय बनवाये गये हैं. 20 टैंकर पानी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. चार मोबाइल टॉयलेट भी दिये गये हैं.
कुछ जगहों से यह सूचना मिल रही थी कि चापाकल डूब जाने से पानी की दिक्कत हुई है. इनमें कुछ चापाकलों की ऊंचाई बढ़ा दी गयी है, ताकि लोग पानी ले सकें. जिला स्तर से विभिन्न पदाधिकारियों को प्रखंडों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. शहर की स्थिति की रिपोर्ट नगर आयुक्त से मांगी गयी है.
स्कूल बंद, खुले रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र: डीएम ने कहा कि वर्तमान में जारी भारी वर्षा के कारण मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार ने भागलपुर को रेड जोन में रखा है. इस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे.
एनएच-80 पर आवाजाही के लिए हो रही उगाही
सबौर. एनएच-80 सबौर से घोघा के बीच जगह-जगह जलमग्न व ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित है. सरकारी स्तर पर नाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण प्राइवेट नाव संचालक लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. मसाढ़ू के बीच कटाव स्थल के पास स्थानीय लोग गाड़ी पार करा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें