भागलपुर : एक तरफ बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है. लोग विभिन्न राहत शिविरों, स्कूलों और परिचितों के घरों में रह रहे हैं. दूसरी तरफ शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश ने बाढ़ पीड़ितों में तंबुओं में बंद कर दिया. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़े देखें, तो वर्ष 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि 24 घंटे में 92 एमएम बारिश हुई. वर्ष 2017 में 24 घंटे में सर्वाधिक 76.1 और 2018 में 17.4 एमएम ही वर्षा हुई थी. भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए रिपोर्ट दी है कि शनिवार को पूर्णिया, कटिहार, बांका, भागलपुर में भी बहुत अधिक भारी वर्षा हो सकती है. मुंगेर, जमुई व लखीसराय में भी भारी बारिश के आसार हैं.
Advertisement
भागलपुर: अगले 72 घंटे में मूसलधार बारिश के आसार, अस्पताल में मरीज परेशान, 2016 के बाद पहली बार…
भागलपुर : एक तरफ बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है. लोग विभिन्न राहत शिविरों, स्कूलों और परिचितों के घरों में रह रहे हैं. दूसरी तरफ शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश ने बाढ़ पीड़ितों में तंबुओं में बंद कर दिया. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़े देखें, तो वर्ष 2016 के बाद पहली बार […]
राहत शिविरों में बढ़ी परेशानी, शहर में जलजमाव
बाढ़ राहत शिविरों में पीड़ितों की परेशानी बढ़ गयी है. बारिश के कारण तंबू से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भागलपुर-कहलगांव मुख्य मार्ग पर सबौर से आगे खनकित्ता में तेज करंट के कारण आवागमन ठप हो गया है.
वर्ष 24 घंटे में वर्षा
2019 -92 एमएम
2018 -17.4 एमएम
2017 -76.1 एमएम
2016 -33.8 एमएम
अस्पताल में भर्ती मरीज रहे परेशान
भागलपुर : शुक्रवार की तेज बारिश से सदर अस्पताल और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मरीज परेशान रहे. लगातार बारिश से वार्ड की दीवार और छत से पानी टपकता रहा. हालांकि मरीजों की देखभाल के लिए नर्स सतर्क रहीं. अस्पताल के अंदर का सभी खुले स्थान को कवर कर दिया गया था. छत का पानी वार्ड के समीप पाइप के सहारे गिर रहा था. पानी जमे नहीं इसलिए सफाई कर्मी लगातार सफाई कर रहे थे. हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर ने बताया कि पानी से थोड़ी परेशानी हो रही है. वहीं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की टूटी खिड़की मरीजों के लिए परेशानी का सबब लेकर आयी. हड्डी, सर्जरी, इएनटी समेत कई विभाग की खिड़की का कुछ शीशा टूटा है. सीधे हवा के साथ पानी अंदर आ रहा था. मरीज के परिजन कपड़ा बांध कर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि राहत तेज बारिश की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या कम रही.
अगले 72 घंटे में मूसलधार बारिश के आसार
सबौर. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 72 घंटे के दौरान भागलपुर समेत आसपास के इलाके में तेज बारिश होने के आसार हैं. अनुमान है कि शनिवार व रविवार को 20-20 एमए बारिश होगी. शुक्रवार को भागलपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement