सुलतानगंज/अकबरनगर : पूरा सुलतानगंज प्रखंड बाढ़ से घिर गया है. कई जगह आवागमन ठप हो गया है. कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. कई गांव टापू बन गये हैं. एनएच 80 पर रसीदपुर, छींट श्रीरामपुर कोठी, कोलगामा व अकबरनगर में सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. शाहकुंड-अकबरनगर पथ पर पानी का भारी दबाव है. कभी भी रोड कट सकता है. लोग दहशत में हैं. किसनपुर, महेशी, तिलकपुर, गनगनिया पंचायत में गांव जाने वाली पुलिया ध्वस्त हो गयी है. बाढ़ पीड़ित विनती कर रहे हैं- ‘ हे गंगा मइया, अब शांत हो जाओ.
Advertisement
बाढ़ पीड़ितो की प्रार्थना सुन ले भगवान: हे गंगा मइया, अब तो शांत हो जाओ
सुलतानगंज/अकबरनगर : पूरा सुलतानगंज प्रखंड बाढ़ से घिर गया है. कई जगह आवागमन ठप हो गया है. कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. कई गांव टापू बन गये हैं. एनएच 80 पर रसीदपुर, छींट श्रीरामपुर कोठी, कोलगामा व अकबरनगर में सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन में परेशानी […]
बाढ़ पीड़ित बच्चों को भेज रहे रिश्तेदारों के घर : बाढ़ग्रस्त गांवों के कई परिवारों ने अपने बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेज दिया है. क्षेत्र के स्कूल भी पानी में पूरी तरह डूब गये हैं. गनगनिया, कल्याणपुर, महेशी, अकबरनगर, मुरारपुर, छिटमकंदपुर स्टेशन पर पीड़ित परिवार अपने पशुओं को लेकर रह रहे हैं. हजारों लोग प्रखंड मुख्यालय स्थित यात्री धर्मशाला में शरण लिये हुए है. जिप उपाध्यक्ष आरती यादव, जदयू नेता शिशुपाल भारती, सूर्यकांत पटेल फंटूस ने बाढ़ प्रभावित कई पंचायतों का दौरा किया. जदयू नेताओं ने प्रशासन से युद्धस्तर पर राहत सामग्री वितरित करने की मांग की है.
घोरघट बेली ब्रिज पर भी मंडरा रहा संकट : सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ पर घोरघट बेली ब्रिज पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. पुल से बड़े-छोटे सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. एनएच के अधिकारी पुल की निगरानी कर रहे हैं.
बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित
सुलतानगंज : बीडीओ प्रभात रंजन ने शुक्रवार को बाढ़ग्रस्त इलाके में जनप्रतिनिधियों के साथ राहत सामग्री का वितरण किया. गनगनिया पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि पंचायत का अधिकांश वार्ड बाढ़ से घिर चुका है. शुक्रवार को दास टोला गनगनिया में राहत व बचाव कार्य तेजी से चलाया गया. सूखा राशन का वितरण किया गया. चूड़ा व गुड़ वितरित किया गया. प्रखंड रालोसपा अध्यक्ष मिथलेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सिर्फ चूड़ा-गुड़ बांटने से लोगों की परेशानी दूर नहीं होगी. भोजन के लिए शिविर लगाया जाये और पीड़ितों को नाव से शिविर में लाया जाये. नगर जदयू अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी वार्ड 22 व 25 में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित करने की मांग की है.
मूसलाधार वर्षा से नप कार्यालय में जलजमाव, काम बाधित
मूसलाधार वर्षा के कारण नगर परिषद कार्यालय परिसर में पानी जमा हो गया है. इससे कामकाज प्रभावित हो गया. डेएनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय में पानी आ जाने से लैपटॉप, कंप्यूटर सहित कई आवश्यक कागजात को भींगने से बचाने के लिए उपाय करना पड़ा.
अजगर का बच्चा मिला
राहुल नगर न्यू रेलवे कॉलोनी के पीछे एक अजगर का बच्चा मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र से जलजमाव होने से सांपों का खतरा बढ़ गया है.
पूर्व विधायक कर रहे है राहत सामग्री का वितरण
एनटीपीसी के सौजन्य से प्राप्त राहत पैकेट पूर्व विधायक अमन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण कर रहे हैं. शुक्रवार को बाबूपुर दियरा में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच लगभग दो सौ पैकेट राहत सामग्री वितरित की गयी. उनके साथ शीतांशु मंडल, गुड्डु झा, सचिन पांडेय, कन्हैया सिंह, बबलू मंडल, राजनारायण मंडल, राजीव आदि थे. इसके पूर्व उन्होंने खवासपुर, मोहनपुर मधुबन, रानी दियारा में भी राहत सामग्री वितरित की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement