दो अक्तूबर से अभियान की शुरुआत से पहले की जायेगी तैयारी
भागलपुर : ग्रामीण विकास विभाग ने दो अक्तूबर से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत काम की शुरूआत होने से पहले इसके व्यापक प्रचार का खाका खींचा गया है. मामले को लेकर विभाग से गाइडलाइन व अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने विभाग की चिट्ठी के आधार पर संबंधित को प्रचार करने की कार्रवाई करने को कहा है. विभाग को प्रखंड में चलने वाले प्रचार का अपडेट करने की जिम्मेदारी डीडीसी या फिर नामित पदाधिकारी को दी गयी है, जो जल जीवन हरियाली के ई-मेल पर जानकारी भेजेंगे.
मनरेगा आयुक्त सीपी खण्डूजा ने गतिविधियों की समय सारणी भी भेजा है. साथ ही अभियान का लोगो (प्रतीक चिह्न) भी जारी हो गया है. यह जागरूकता अभियान संबंधित विभाग अपने बजट से करेंगे, कोई अलग से बजट नहीं मिलेगा.