भागलपुर : नगर निगम प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त पहल के बाद शनिवार को देर शाम वाटर वर्क्स से जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी गयी. इससे 51 वार्डों में 12 वार्डों के लोगों को पानी मिलने लगा. हालांकि अन्य 38 वार्डों में भी जलापूर्ति व्यवस्था पूर्ववत कराने का दावा किया गया है.
निगम प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ से मजिस्ट्रेट फोर्स का गठन कराया गया, ताकि जलापूर्ति बहाल कराने में हड़ताली कर्मचारी किसी तरह कोई अशांति न फैलायें. प्रभारी नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि देर शाम वाटर वर्क्स से जलापूर्ति बहाल करा दी गयी. वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पार्षदों के साथ नगर निगम प्रशासकों की बैठक सफल हुई. अब 12 वार्डों में पानी मिलने लगेगा. इसके अलावा अन्य वार्डों में डीप बोरिंग से पानी दिलाने का काम पार्षद अपने प्रयास से कर रहे हैं.