भागलपुर :बिजली की खपत कम करने के लिए स्टेशन से लेकर ट्रेनों के साधारण बल्बों को एलइडी लाइट से चेंज किया जा रहा है. स्टेशन कैंपस के अंदर और बाहर दोनों तरफ एलइडी लाइट लगा दी गयी है. इसके साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन अब मालदा रेल डिवीजन के तहत आने वाला ऐसा स्टेशन बन गया, जो अब पूरी तरह एलइडी से लैस हो गया है. सितंबर के आखिरी सप्ताह तक में ट्रेनों में भी एलइडी लाइट लगा दी जायेगी.
Advertisement
एलइडी की दुधिया रोशनी से जगमगायेगा रेलवे स्टेशन
भागलपुर :बिजली की खपत कम करने के लिए स्टेशन से लेकर ट्रेनों के साधारण बल्बों को एलइडी लाइट से चेंज किया जा रहा है. स्टेशन कैंपस के अंदर और बाहर दोनों तरफ एलइडी लाइट लगा दी गयी है. इसके साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन अब मालदा रेल डिवीजन के तहत आने वाला ऐसा स्टेशन बन गया, […]
अभी तक में भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला, दादर, सूरत सहित सभी लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल बल्बों को एलइडी से बदल दिया गया है. बाहर से आने वाली या भागलपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी धीरे-धीरे एलइडी लाइट लगती जा रही है. इधर, एलइडी लाइट के लगने से जहां एक तरफ बिजली की बचत हो रही है, वहीं इससे उजाला भी अधिक हो रहा है.
अधिक वाट के बल्ब को कम वाट की एलइडी से किया चेंज: स्टेशन की 800 वाट की लाइट को 120 वाट की एलइडी और 150 वाट की ट्यूबलाइट को 18 वाट की एलइडी से बदला गया है. ऐसे ही पूरे स्टेशन पर अधिक वाट के बल्ब को कम वाट की एलइडी से चेंज करके बिजली की बचत की गयी है. एलइडी के खासियत यह है कि इसकी पांच साल की वारंटी है और यह गर्म भी नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement