36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : 22वें दिन सुलतानगंज से दो लाख कांवरियों ने उठाया गंगाजल

देवघर/सुलतानगंज : बुधवार को बाबा मंदिर का पट खुलने के पहले कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के पार पहुंच गयी थी. पट खुलने के बाद कांचा जल चढ़ाने के बाद साढ़े चार बजे आम कांवरियों का जलार्पण शुरू करा दिया गया. दिन के करीब आठ बजे से कतार बीएड कॉलेज संचालित होने लगी. कांवरियों की […]

देवघर/सुलतानगंज : बुधवार को बाबा मंदिर का पट खुलने के पहले कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के पार पहुंच गयी थी. पट खुलने के बाद कांचा जल चढ़ाने के बाद साढ़े चार बजे आम कांवरियों का जलार्पण शुरू करा दिया गया. दिन के करीब आठ बजे से कतार बीएड कॉलेज संचालित होने लगी. कांवरियों की भीड़ कम होने की वजह से देर शाम छह बजे तक बीएड कॉलेज से ही जलार्पण के लिए कांवरिये कतारबद्ध होते देखे गये.
कम भीड़ होने के बावजूद शीघ्र दर्शनम कूपन का क्रेज काफी तेज दिखा. पट बंद होने तक इस व्यवस्था के माध्यम से करीब 4500 कांवरियों ने 500 रुपये की दर से कूपन लेकर प्रशासनिक भवन से सीधे बाबा मंदिर परिसर गर्भ गृह तक प्रवेश कर जलार्पण किया.
इधर, सुलतानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल भर कर लगभग दो लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार 25 महिला डाकबम सहित 1490 पुरूष डाकबम प्रमाणपत्र लेकर देवघर को प्रस्थान किया. गंगा घाट पर फिसलन से कांवरियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जबकि कच्ची पथ पर पर्याप्त बालू नहीं रहने से कांवरिया को पैर में राहत नहीं मिल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें