11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर के लिए भागलपुर से चिट्ठी भेजने पर लगी रोक

डाक विभाग का अलर्ट जारी : जम्मू-कश्मीर के नाम स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल नहीं लें प्रधान डाकघर व आरएमएस से लौटाया गया कई स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री भागलपुर :भागलपुर से जम्मू-कश्मीर भेजी जानेवाली चिट्ठी पर रोक लगी है. भागलपुर से न तो स्पीड पोस्ट और न ही रजिस्ट्री या पार्सल भेजी जा सकती है. […]

डाक विभाग का अलर्ट जारी : जम्मू-कश्मीर के नाम स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल नहीं लें

प्रधान डाकघर व आरएमएस से लौटाया गया कई स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री

भागलपुर :भागलपुर से जम्मू-कश्मीर भेजी जानेवाली चिट्ठी पर रोक लगी है. भागलपुर से न तो स्पीड पोस्ट और न ही रजिस्ट्री या पार्सल भेजी जा सकती है. जिले के हेड पोस्ट ऑफिस और आरएमएस में मंगलवार को एक से डेढ़ सौ स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री जम्मू-कश्मीर भेजने के लिए आये, जिस पर न केवल रोक लगी बल्कि, इसे लौटा दिया गया. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटने के बाद से ही डाक विभाग ने यह अलर्ट जारी कर डाकघर को सूचित किया है. साथ ही यह भी निर्देश मिला है कि जबतक विभाग से आदेश नहीं मिल जाता है, तब तक जम्मू-कश्मीर के नाम जितने भी स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल के लिए आते हैं, उसे तुरंत लौटा दिया जाये.

दो दिन पहले तक भेजी गयी स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री रास्ते में फंसी : हेड पोस्ट ऑफिस व आरएमएस से दो दिन पहले तक जो भी स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री भेजे गये हैं, उसे उसी जगहों पर रोक दिया गया है. यानी, भागलपुर से भेजे गये स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री रास्ते में फंस गयी है.

हर दिन 100-150 तक रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट: हेड पाेस्ट ऑफिस व आरएमएस से हर दिन हजारों की संख्या में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट होते हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर के लिए 100-150 तक शामिल रहता है. भागलपुर सेंट्रल सहित दूसरी जगहों से रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट के लिए आते हैं, तो यहां से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के लिए भेजा जाता है. स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री के लिए डाकघर आने वालों को लौटने की स्थिति में अगर कोई लेटर बॉक्स में साधारण चिट्ठी डालता है, तो डाक विभाग यहां से भेज तो देगा, मगर जम्मू-कश्मीर पहुंच कर डिलिवरी प्वाइंट पर रुक जायेगा. साधारण चिट्ठी भी जम्मू-कश्मीर में डिलिवरी नहीं होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel