हादसा : मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से भारी बारिश
भागलपुर : महाराष्ट्र के पुणे में लगातार भारी बारिश के कारण एक आवासीय परिसर की दीवार के झोपड़ियों पर गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में चार बच्चे, दो महिलाएं और नौ पुरुष हैं.
मरने वालों में कटिहार जिले के 12 और सारण के दो लोग शामिल हैं. तीन लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. प्रशासन के मुताबिक ये भी बिहार के ही रहने वाले थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम नवल किशोर राम ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. पुणे में शुक्रवार को 73.1 मिमी बारिश हुई थी. 2010 के बाद जून में हुई यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है. पुलिस के अनुसार 12 से 15 फुट लंबी दीवार का एक हिस्सा शुक्रवार-शनिवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे ढह कर झोपड़ियों पर जा गिरी.
निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए ये झोपड़ियां बनायी गयी थीं. पुलिस, दमकल विभाग व एनडीआरएफ के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. मुंबई पिछले दो दिनों से बारिश से तरबतर है. तीन घंटे में ही 96 एमएम बारिश हुई. ऐसे में प्यासे शहर की जहां प्यास बुझी है, तो दूसरी तरफ जल जमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.