13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे में बारिश से दीवार गिरी बिहार के 17 लोगों की मौत

हादसा : मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से भारी बारिश भागलपुर : महाराष्ट्र के पुणे में लगातार भारी बारिश के कारण एक आवासीय परिसर की दीवार के झोपड़ियों पर गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में चार बच्चे, दो महिलाएं और नौ पुरुष हैं. मरने वालों में कटिहार […]

हादसा : मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से भारी बारिश

भागलपुर : महाराष्ट्र के पुणे में लगातार भारी बारिश के कारण एक आवासीय परिसर की दीवार के झोपड़ियों पर गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में चार बच्चे, दो महिलाएं और नौ पुरुष हैं.

मरने वालों में कटिहार जिले के 12 और सारण के दो लोग शामिल हैं. तीन लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. प्रशासन के मुताबिक ये भी बिहार के ही रहने वाले थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम नवल किशोर राम ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. पुणे में शुक्रवार को 73.1 मिमी बारिश हुई थी. 2010 के बाद जून में हुई यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है. पुलिस के अनुसार 12 से 15 फुट लंबी दीवार का एक हिस्सा शुक्रवार-शनिवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे ढह कर झोपड़ियों पर जा गिरी.

निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए ये झोपड़ियां बनायी गयी थीं. पुलिस, दमकल विभाग व एनडीआरएफ के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. मुंबई पिछले दो दिनों से बारिश से तरबतर है. तीन घंटे में ही 96 एमएम बारिश हुई. ऐसे में प्यासे शहर की जहां प्यास बुझी है, तो दूसरी तरफ जल जमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें