– एसएसपी ने बदले कई थानों के प्रभार- क्राइम ब्रांच का कमान श्यामला कुमार, महिला थाना में रीना कुमारी की पोस्टिंग
संवाददाता, भागलपुर
जिले के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. शनिवार को एसएसपी ह्रदय कांत ने 13 पुलिस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदलते हुए नयी तैनाती दी. इस क्रम में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर श्यामला कुमार को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, अवर निरीक्षक (एसआइ) प्रीति कुमारी को कोतवाली थाना में अपर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. वे अब तक पुलिस लाइन में कार्यरत थीं. डीसीसी कार्यालय में पदस्थापित एसआइ मुलायम यादव को अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय भेजा गया है. स्पीडी ट्रायल शाखा में तैनात एसआइ रीना कुमारी को महिला थाना में नयी तैनाती दी गयी है. एसआइ विष्णुदेव मंडल को सन्हौला थाना भेजा गया है, जबकि अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय में तैनात एसआइ मधु कुमारी को भी सन्हौला थाना में पदस्थापित किया गया है. साइबर थाना के एसआइ प्रिय रंजन-02 को हबीबपुर थाना भेजा गया है.पुलिस लाइन के एसआइ अरविंद पासवान की तिलकामांझी थाना में पोस्टिंग
पुलिस लाइन के एसआइ अरविंद पासवान को तिलकामांझी थाना में, एसआइ विजय कुमार को शाहकुंड थाना में और एसआइ जगनंदन यादव को गोराडीह थाना में नयी तैनाती मिली है. एसआइ अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर हबीबपुर थाना भेजा गया है. वहीं, एएसआइ कार्तिक कौशल को अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय से कंट्रोल रूम में और एएसआइ राखी घोषाल को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर ईशाकचक थाना के विधि-व्यवस्था इकाई में तैनात किया गया है. जानकारी दी गयी है कि विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण के उद्देश्य से तबादले किये गये हैं. एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है