7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 दिन में शहर आये 13 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव, गाइडलाइन जारी

भागलपुर में अब तक 24 मरीज कोरोना वायरस का शिकार होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. हालांकि इनमें 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. लेकिन प्रधान सचिव ने जो आंकड़ा दिया है उसके आधार पर जिले में कोरोना के 13 मरीज ऐसे हैं जो प्रवासी हैं.

भागलपुर : भागलपुर में अब तक 24 मरीज कोरोना वायरस का शिकार होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. हालांकि इनमें 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. लेकिन प्रधान सचिव ने जो आंकड़ा दिया है उसके आधार पर जिले में कोरोना के 13 मरीज ऐसे हैं जो प्रवासी हैं. ये लोग 4 से 12 अप्रैल तक शहर आये हैं. यानी चार दिन में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गयी है. यह चिंता पैदा कर रहा है. दूसरी ओर यूनिसेफ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संयुक्त रूप से गाइडलाइन जारी किया है.

इसमें प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर प्रबंधन प्रोटोकॉल, प्रवासी कामगारों के लिए होम क्वारंटाइन के दौरान जरुरी सावधानियां एवं कोरोना से बचाव को लेकर विशेष वर्गों के लोगों के लिए सावधानी इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी है.

•-कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर

•- सरकार द्वारा ऐसे प्रवासियों को सरकार द्वारा प्रबंधित क्वारंटाइन फैसिलिटी में रखा जाएगा

•- प्रबंधित क्वारंटाइन फैसिलिटी में कोविड-19 की जांच होगी

•- जांच में संक्रमण पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा

•- जांच में संक्रमण नहीं पाए जाने पर 7 दिन क्वारंटाइन में रख दोबारा जांच होगी.

•-कोविड-19 के लक्षण नहीं होने पर

•-ऐसे में प्रवासी को घर भेज दिया जाएगा

•-घर में खुद को 21 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा होम क्वारंटाइन में प्रवासी को यह सावधानी बरतनी होगी

•-क्वारंटाइन में रहते हुए अनिवार्य रूप से मास्क/गमछा का प्रयोग करें.

•-मास्क,गमछा, दुपट्टे को साबुन एवं गर्म पानी से धोकर धूप में सुखाएं.

•-सिर्फ एक बार के उपयोग के लिए बने मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें

•-हाथों को साफ़ पानी एवं साबुन से बार-बार धोते रहें

•-घर का सामान जैसे बर्तन, पानी का ग्लास, बिस्तर, तौलिया को शेयर नहीं करे.

•-संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से थाली रखें एवं इसे अलग से गर्म पानी से अच्छी तरह साफ करे.

•-किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में नहीं होने दें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel