भागलपुर : मायागंज-कुप्पाघाट क्षेत्र में आंधी से ताड़ के पेड़ गिरने के कारण ट्रांसफर्मर क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे जिला उद्योग केंद्र में पांच दिनों से बिजली संकट गहरा गया है.
जिला उद्योग केंद्र के जीएम व अन्य कर्मचारी को गर्मी के बीच काम करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं यहां अभी कंप्यूटर पर काम करना मुश्किल हो गया है. कोई भी डॉक्यूमेंट मोबाइल पर देखना पड़ रहा है. यहां पर रखा जेनसेट भी खराब होने के कारण सफेद हाथी बन गया है. इतना ही नहीं ट्रांसफर्मर खराब होने से जहां आसपास क्षेत्रों में भी बिजली संकट है, जबकि ताड़ का पेड़ गिरने से मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है.