21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ऑटो से 129.6 लीटर विदेशी शराब बरामद, ऑटो चालक गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई में जीरोमाइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर सोमवार को एक ऑटो से 129.6 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है.

मद्य निषेध विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई में जीरोमाइल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर सोमवार को एक ऑटो से 129.6 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप नवगछिया की ओर जाने वाली है. सूचना पर अवर निरीक्षक मध्य निषेध रितेश कुमार ने दलबल के साथ जीरोमाइल थाना अंतर्गत विक्रमशिला पहुंच पथ पर वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया. ऑटो की तलाशी ली गयी तो शराब की बरामदगी की गयी. मौके से ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी दी गयी है कि बरामद शराब रॉयल गोल्ड कप ब्रांड का है.

शराब तस्करी मामले में अभियुक्त को सात वर्ष सश्रम कारावास, डेढ़ लाख रुपये का अर्थदंड

भागलपुर व्यवहार न्यायालय के विशेष एक्साइज काेर्ट वन सौरभ कुमार वर्मा की अदालत ने सोमवार को देसी शराब की तस्करी मामले में नवगछिया के श्रीपुर वार्ड नंबर एक निवासी सुलची सिंह के पुत्र कृष्णा कुमार को सात वर्ष सश्रम कारवास और डेढ़ लाख रुपये अर्थदंड की सजा दी है. अर्थदंड की राशि नहीं देने की स्थिति में अभियुक्त को छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भोगनी होगी. 18 अगस्त को हुई न्यायालय की सुनवाई में अभियुक्त को एक्साइज एक्ट की धारा 30 (ए) के तहत दोषी पाया गया था. मामला ढोलबज्जा थाना क्षेत्र का है. एक जून 2023 को ढोलबज्जा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने जंगली टोला मोड़ के पास ही कृष्णा कुमार को मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कृष्णा कुमार के पास से कुल तीन डब्बे से कुल 50 लीटर शराब की बरामदगी की थी. कांड का अनुसंधान अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने किया था. न्यायालय की कार्रवाई में विशेष लोक अभियोजक बासुदेव प्रसाद सिंह, विशेष अपर लोक अभियोजक ईश्वरचंद्र झा सरकार की ओर से अभियोजन संचालन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel