भागलपुर : बक्सर के वरीय उप समाहर्ता व पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज पर सृजन से लोन लेकर हार्ले डेविडसन बाइक खरीदने व एक नामचीन जिम में पत्नी के नाम पर पैसा लगाने का कारण पूछा गया है. डीएम प्रणव कुमार ने 21 फरवरी को उक्त मामले में आरोपपत्र गठित करके सामान्य प्रशासन को भेजा था.
इसको लेकर सामान्य प्रशासन ने कुमार अनुज से 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी है. इस निर्धारित अवधि में जवाब नहीं देने पर आरोपपत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. वहीं, एक अन्य मामले में तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे द्वारा वर्ष 2016 में नौ अगस्त व 15 सितंबर को कुमार अनुज की गैरहाजिरी पर शोकॉज किया गया था, इस पर श्री अनुज के जवाब को सामान्य प्रशासन ने खारिज कर दिया था. अब मामले पर कार्रवाई करते हुए सामान्य प्रशासन ने कुमार अनुज के दो दिनों की गैरहाजिरी को ब्लू-बुक (सर्विस बुक) में अंकित कर दिया है. इस तरह से उनका दो दिनों का सर्विस ब्रेक हो गया.