17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व एसडीओ कुमार अनुज का दो दिन का सर्विस ब्रेक

भागलपुर : बक्सर के वरीय उप समाहर्ता व पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज पर सृजन से लोन लेकर हार्ले डेविडसन बाइक खरीदने व एक नामचीन जिम में पत्नी के नाम पर पैसा लगाने का कारण पूछा गया है. डीएम प्रणव कुमार ने 21 फरवरी को उक्त मामले में आरोपपत्र गठित करके सामान्य प्रशासन को भेजा […]

भागलपुर : बक्सर के वरीय उप समाहर्ता व पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज पर सृजन से लोन लेकर हार्ले डेविडसन बाइक खरीदने व एक नामचीन जिम में पत्नी के नाम पर पैसा लगाने का कारण पूछा गया है. डीएम प्रणव कुमार ने 21 फरवरी को उक्त मामले में आरोपपत्र गठित करके सामान्य प्रशासन को भेजा था.

इसको लेकर सामान्य प्रशासन ने कुमार अनुज से 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी है. इस निर्धारित अवधि में जवाब नहीं देने पर आरोपपत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. वहीं, एक अन्य मामले में तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे द्वारा वर्ष 2016 में नौ अगस्त व 15 सितंबर को कुमार अनुज की गैरहाजिरी पर शोकॉज किया गया था, इस पर श्री अनुज के जवाब को सामान्य प्रशासन ने खारिज कर दिया था. अब मामले पर कार्रवाई करते हुए सामान्य प्रशासन ने कुमार अनुज के दो दिनों की गैरहाजिरी को ब्लू-बुक (सर्विस बुक) में अंकित कर दिया है. इस तरह से उनका दो दिनों का सर्विस ब्रेक हो गया.

एक वर्ष पहले हुई थी कुमार अनुज के सृजन कनेक्शन की जांच : कचहरी चौक स्थित मानवाधिकार मंच और सत्यदीप कुमार सत्य ने कुमार अनुज के खिलाफ तत्कालीन जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के पास पत्र भेजा था. पत्र के आधार पर जांच कमेटी ने सत्यता की जांच कर सरकार को रिपोर्ट भेजी थी. इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए सामान्य प्रशासन ने पिछले दिनों नये फॉर्मेट में कुमार अनुज के खिलाफ आरोपपत्र गठित करने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें