भागलपुर : बिहार में भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना के मिरजान एसबीआई एटीएम के पास रविवार दोपहर भाजपा नेता सह तेली वैश्य समाज के अध्यक्ष सुरेश शंकर साह ने अपनी बहू महिमा भारती को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी. घायल महिला को गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां महिला ने केवल ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
महिला ने बताया कि वह अपने पति भावेश के साथ मुजफ्फरपुर में रहती है. रविवार को वह अपने ससुराल से अपने सामानों को ससुराल ले जाने के लिए आयी थी. उसी दौरान उसे गोली मार दी गयी. घटना की सूचना पाकर मायके और ससुराल पक्ष के कई लोग अस्पताल पहुंचे. घायल महिला ने बताया कि पूर्व में भी ससुर ने उसे और उसके पति को मरवाने का प्रयास कर चुके हैं. महिला ने बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2016 में भावेश साह से हुई थी. महिला का मायका भागलपुर के ही खंजरपुर में है. उसकी दो साल की एक बेटी भी है.