एजेंसी के बिजनेस हेड ने कहा, टैंकर वाली पानी के लिए करें सेंटर के फोन नंबर पर कॉल
Advertisement
टैंकर से हाेने लगी पानी की आपूर्ति, पर संकट बरकरार
एजेंसी के बिजनेस हेड ने कहा, टैंकर वाली पानी के लिए करें सेंटर के फोन नंबर पर कॉल भागलपुर : शहर में मचे पानी के हाहाकार को कम करने के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पैन इंडिया एजेंसी चार शिफ्टों में जलापूर्ति व्यवस्था को चालू करने को लेकर प्रयास कर रही है. […]
भागलपुर : शहर में मचे पानी के हाहाकार को कम करने के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पैन इंडिया एजेंसी चार शिफ्टों में जलापूर्ति व्यवस्था को चालू करने को लेकर प्रयास कर रही है. लेकिन, अब तक चार शिफ्टों में नये व्यवस्था के तहत जलापूर्ति व्यवस्था चालू नहीं हो पायी है. एजेंसी इस व्यवस्था को जल्द से चालू करने की पूरी कोशिश में है. वहीं बुडको के कार्यपालक अभियंता गुरुवार को बुडकाे के सहायक अभियंताओं के साथ बैठक कर जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये.
कार्यपालक अभियंता अपनी टीम के साथ वाटर वर्क्स का निरीक्षण भी किया. वहीं दूसरी ओर जिस वार्ड में पानी की किल्लत हो रही है. वहां एजेंसी टैंकर उपलब्ध करा रहा है. पिछले दाे- चार दिनों से वाटर वर्क्स के पोखर में पानी की बहुत कमी हो गयी थी. इसका कारण ड्राय इंटक वेल का एक मोटर खराब होना है. इस मोटर को गुरुवार को ठीक कर दिया गया.
17 टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू, शुक्रवार को सात और टैंकर से पानी की होगी आपूर्ति : निगम के जिस वार्ड में पानी की परेशानी हो रही है, उसको लेकर एजेंसी ने टैंकर से पानी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. एजेंसी अपने सात टैंकर से जो पहले पानी की आपूर्ति कर रहा था, अब निगम के दस और टैंकर से पानी की सप्लाइ शुरू कर दी है. प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के कड़े निर्देश का असर साफ दिखने लगा है. एजेंसी के बिजनेस हेड राजीव मिश्रा ने बताया कि गुरुवार से निगम के दस और एजेंसी के सात टैंकर से पानी की आपूर्ति होने लगी है. उन्होंने बताया कि पीएचइडी से भी सात टैंकर ले लिया गया है.
शुक्रवार को इस टैंकर को भी जलापूर्ति व्यवस्था में लगाया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी को टैंकर से पानी की जरूरत है, तो वो एजेंसी के पदाधिकारियों को फोन न कर के एजेंसी के कॉल सेंटर में फोन करें, पानी वाले टैंकर की व्यवस्था हो जायेगी.
वार्ड 34 का मोटर एक बार फिर खराब, पानी की हुई परेशानी : शहर के कई वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वार्ड 34 के विषहरी स्थान के पास पिछले तीन दिनों से मोटर खराब है. इससे पानी के लिए हाहाकार मच गया है. इस वार्ड के बोरिंग से वार्ड 35 में भी पानी जाता है. इसके अलावे कई वार्ड में भी पानी की किल्लत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement