21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी पत्नी का कोई कर लेगा अपहरण और आपकी हत्या

भागलपुर : मंगलवार को तातारपुर थाना अंतर्गत तातारपुर चौक के समीप अपनी क्लिनिक चलाने वाले मशहूर माइक्रो सर्जन विशेषज्ञ डॉ इम्तीयाजुल रहमान को रजिस्टर्ड लेटर मिला. इसमें डॉ इम्तीयाजुल रहमान और इनकी पत्नी डॉ इमराना रहमान का अपहरण करने की जानकारी दी गयी है. बुधवार को डॉक्टर रहमान ने तातारपुर थाना में आवेदन देकर मामले […]

भागलपुर : मंगलवार को तातारपुर थाना अंतर्गत तातारपुर चौक के समीप अपनी क्लिनिक चलाने वाले मशहूर माइक्रो सर्जन विशेषज्ञ डॉ इम्तीयाजुल रहमान को रजिस्टर्ड लेटर मिला. इसमें डॉ इम्तीयाजुल रहमान और इनकी पत्नी डॉ इमराना रहमान का अपहरण करने की जानकारी दी गयी है.

बुधवार को डॉक्टर रहमान ने तातारपुर थाना में आवेदन देकर मामले की जांच करने का आग्रह करते हुए सुरक्षा की मांग की. डॉ रहमान ने बताया मो अफसार नाम से पत्र आया है. इसमें स्पष्ट लिखा हैं कि कुछ लोग मेरा अपहरण करने की साजिश रच रहे हैं. पत्र में क्लिनिक में काम करने वाले सीएस और इंजीनियर का नाम लिया गया है.

स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि इस साजिश को यहीं दोनों कर रहे हैं. आगे उन्होंने बताया कि दोनों आदमी मेरे भरोसे के हैं. यह इन दोनों को फंसाने की साजिश है. पत्र काे पढ़ने के बाद लगता है कि कोई गैंग है जो अपहरण करने की साजिश रच रहा था. इस गैंग में एक से विवाद हो गया जिसके बाद यह जानकारी पत्र के माध्यम से हमारे पास आ गयी. अपहरण करने वाले के पास हमारी गतिविधि की सारी जानकारी है. बड़ी पोस्ट आॅफिस में सवा दस बजे के करीब यह पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है.

पुलिस से मांग की गयी है कि पोस्टल आॅफिस का सीसीटीवी कैमरा खंगाला जाये. डॉ इम्तीयाजुल रहमान ने बताया कि रोजाना हमारे पास मरीज की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में मरीज के रूप में कौन है इसकी जानकारी हमें नहीं होती है. इसलिए सुरक्षा जरूरी है. परिवार दहशत में है. हम लोग मंगलवार से काम नहीं कर पा रहे हैं. मामले की जानकारी एसएसपी को भी दी गयी है. जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें