21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक धारकों को लौटाये गये 126 मोबाइल

भागलपुर पुलिस मुख्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 126 वास्तविक धारकों को मोबाइल वापस किया गया.

– सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की मौजूदगी में वापस किया गया मोबाइल, लोगों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

= मोबाइल गुम होने पर खुद से भी सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज करें जानकारी : सिटी एसपी

संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर पुलिस मुख्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 126 वास्तविक धारकों को मोबाइल वापस किया गया. लौटाये गये मोबाइल की कीमत 30 लाख रुपये आंकी गयी है. मंगलवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में सभी धारकों को उनका मोबाइल वापस किया गया. इस दौरान मोबाइल फिर से प्राप्त करने वाले लोगों से सिटी एसपी ने बातचीत भी की और मोबाइल खो जाने से लेकर फिर से प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली.

वर्ष 2023 में 204 और 24 में 230 मोबाइल की हुई बरामदगी

सिटी एसपी ने इस संदर्भ में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक धारकों को उनका मोबाइल वापस किया जा रहा है. वर्ष 2023 में 204 मोबाइल, 2024 में 230 मोबाइल और इस वर्ष अब तक तीन चरणों में मोबाइलों की वापसी की गयी है. पहले चरण में 50, दूसरे चरण में 55 और तीसरे चरण में 126 मोबाइल बरामद किये गये. सिटी एसपी ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान अनवरत जारी रहेगा.

चोरी होने के बाद खुद भी कर सकते हैं मोबाइल की ट्रैकिंग

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने एक सीईआईआर पोर्टल बनाया है. जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो इस पोर्टल पर जा कर आप खुद से कई तरह की प्रक्रिया कर सकते हैं. आप इस पोर्टल पर चोरी गयी मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं. मोबाइल के आईएमए को ब्लॉक कर सकते हैं और मोबाइल मिल जाने के बाद ब्लॉक हटा भी सकते हैं.

घटना के अनुसार पुलिस को दें सूचना

अगर आपका मोबाइल गुम हो जाता है या फिर चोरी या छिनतई हो जाती है तो इसकी सूचना घटना के अनुसार पुलिस को अवश्य दें. आपके द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर या तो पुलिस सनहा दर्ज करेगी या फिर प्राथमिकी दर्ज करेगी. फिर आपके मोबाइल को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने से आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. क्योंकि आपके गुम हुए मोबाइल का कोई असामाजिक तत्व गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.

मोबाइल पा कर खिल गये चेहरे

डोली ने बताया कि उसका मोबाइल मार्च में खो गया था. लोदीपुर थाने में उसने शिकायत की थी. मोबाइल मिल जाने के बाद वह काफी खुश है. स्वाति ने बताया कि विश्वविद्यालय गेट के पास मोबाइल गुम हो गया था. उसे उम्मीद नहीं थी कि अब फिर से उसे मिलेगी. स्वाति ने बताया कि हालांकि उसने नयी मोबाइल की खरीददारी कर ली है लेकिन मोबाइल मिल जान के बाद काफी खुश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel