भागलपुर: सावधान ! भागलपुर शहर में विभिन्न सब्जी मंडियों में ग्राहक प्याज वालों से सतर्क होकर कोई भी खरीदारी करें. भागलपुर शहर में कुछ स्थानों पर अनजान ग्राहकों को दोगुने भाव में प्याज बेच कर ठगा गया. हालांकि पहले से प्याज के भाव में चार से आठ रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.
प्याज के थोक कारोबारी चंदन कुमार ने बताया भागलपुर में प्याज मंडियों से प्याज की कम आवक होने के कारण प्याज के भाव बढ़े हैं. उनका कहना है लखीसराय, नासिक और इंदौर से प्याज कम आ रहे हैं.
इधर ग्राहकों का कहना है सब्जी वाले प्याज की जमाखोरी कर रहे हैं. अधिक दाम में बेच रहे हैं. मुंदीचक के रामजीवन कुमार का कहना है रविवार को वह एक दुकान पर प्याज खरीदने गया तो उन्हें 40 रुपये किलो प्याज मिला. दूसरे दिन मालूम हुआ कि प्याज के भाव बढ़े हैं, लेकिन इतने नहीं. तब से ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. इसी प्रकार आदमपुर सब्जी मंडी में भी एक ग्राहक सुरेश ने बताया कि यहां 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक प्याज के भाव बताया जा रहा है. सब्जी विक्रेता मुन्ना ने बताया कि नेनुआ 8 से 10 रुपये किलो, परवल 12 से 17 रुपये किलो, करेला 10 से 15 रुपये किलो, भिंडी 10 से 12 रुपये किलो मिल रहा है.