23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी परीक्षा के लिए अब पांच तक लिये जायेंगे आवेदन

भागलपुर: तिलका मांझी विश्वविद्यालय मे स्नातकोत्तर(पीजी) परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब पांच जुलाई कर दी गयी है. पूर्व में इसके लिए 30 जून तक का समय निर्धारित था, जिसे विद्यार्थियों के अनुरोध पर बढ़ाया गया है. जबकि परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ायी गयी है. ऐसा नहीं किये जाने से पीजी […]

भागलपुर: तिलका मांझी विश्वविद्यालय मे स्नातकोत्तर(पीजी) परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब पांच जुलाई कर दी गयी है. पूर्व में इसके लिए 30 जून तक का समय निर्धारित था, जिसे विद्यार्थियों के अनुरोध पर बढ़ाया गया है.

जबकि परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ायी गयी है. ऐसा नहीं किये जाने से पीजी विभाग के कई ऐसे विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो जाते, जिनका रिजल्ट प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा में पेंडिंग रह गया है. इस संबंध में सोमवार को दोपहर एक बजे विद्यार्थी परिषद की अगुआई में कई छात्र परीक्षा विभाग पहुंचे थे. मौजूद छात्रों ने बताया कि विभाग की ओर से लिए गये आंतरिक परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित कर दिया गया था. इस कारण कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया था. रिजल्ट सही कराने के चक्कर में छात्रों को विभाग से विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से विभाग दौड़ाया जा रहा था.

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रवि कुमार ने इस संबंध में मांग की थी. प्रो वीसी एके राय ने बताया कि जल्द से जल्द रिजल्ट सुधार के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. एक से दो दिन के अंदर सब ठीक हो जायेगा. परीक्षा से छात्र वंचित न हों, इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से तिथि विस्तारित कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें