भागलपुर : स्टेशन पर दूसरा ट्रेन इंडीकेशन डिसप्ले बोर्ड लगाने की अनुमति मिल गयी है. यह प्लेटफॉर्म एक पर जल्द ही लगेगा. यात्रियों के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही पूरी जानकारियां डिसप्ले बोर्ड के माध्यम से उन्हें मिल जाया करेगी. इससे पता लगता रहेगा कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आयेगी. इससे पूछताछ काउंटर पर […]
भागलपुर : स्टेशन पर दूसरा ट्रेन इंडीकेशन डिसप्ले बोर्ड लगाने की अनुमति मिल गयी है. यह प्लेटफॉर्म एक पर जल्द ही लगेगा. यात्रियों के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही पूरी जानकारियां डिसप्ले बोर्ड के माध्यम से उन्हें मिल जाया करेगी. इससे पता लगता रहेगा कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आयेगी.
इससे पूछताछ काउंटर पर निर्भरता भी कम हो जायेगी. वर्तमान में स्टेशन में प्रवेश करने के साथ एक डिसप्ले बोर्ड लगा मिल तो रहा है, लेकिन उस पर आसानी से यात्रियों की नजर नहीं पड़ती है. इस कारण से अभी यात्रियों को ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान समेत अन्य जानकारियों के लिए पूछताछ काउंटर पर जद्दोजहद करनी पड़ती है.
वीडियो वाॅल टेलीविजन भी लगेगा: प्लेटफॉर्म एक पर वीडियो वॉल टीवी लगाने की योजना बनी है. यह सप्ताह भर के अंदर लगेगा. इससे यात्रियों का मनोरंजन तो होगा ही, साथ में समय-समय पर सभी गाड़ियों की उपलब्ध सूचना भी दिखती रहेगी.
रिटायरिंग रूम में खाली कमरे का भी लगेगा पता : डिसप्ले बोर्ड लगने के बाद इसके माध्यम से रिटायरिंग रूम में कौन सा रूम खाली है, इसका भी पता यात्री को प्लेटफाॅर्म पर ही लग जायेगा. इस पर रिटायरिंग रूम में कितने रूम खाली हैं, किराया क्या है, ये सारी जानकारी मिलती रहेंगी. इससे यात्री को ट्रेन से उतरने के बाद रिटायरिंग रूम की स्थिति का पता लगाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.