30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : बजबजाया सड़क पर पड़ा कूड़ा

भागलपुर : बुधवार को अहले सुबह बारिश के बाद शहर की सड़कों पर बिखरे कूड़े-कचरे बजबजा गये. हाल के दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था चरमराने से स्थिति और भी बदतर हो गयी. दक्षिणी क्षेत्र हो, पश्चिमी क्षेत्र हो या मध्य क्षेत्र हर जगह सड़क पर नाली का पानी बह रहा है. वार्ड 48 व […]

भागलपुर : बुधवार को अहले सुबह बारिश के बाद शहर की सड़कों पर बिखरे कूड़े-कचरे बजबजा गये. हाल के दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था चरमराने से स्थिति और भी बदतर हो गयी.
दक्षिणी क्षेत्र हो, पश्चिमी क्षेत्र हो या मध्य क्षेत्र हर जगह सड़क पर नाली का पानी बह रहा है. वार्ड 48 व 47 में 15 दिनों से जलजमाव की समस्या है. लोहापट्टी बाजार, वीआइपी क्षेत्र तिलकामांझी, लालबाग में सड़क पर पानी बहने से परेशानी हुई. कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि अभी बारिश होने से रबी फसल को फायदा कोई खास नहीं हुआ.
हवा के साथ बारिश होने से फूल वाले दलहन-तेलहन की फसल को नुकसान पहुंचा. साथ ही तेज हवा से गेहूं की फसल पर भी आंशिक क्षति पहुंची. आम व लीची के मंजर धुल गये. साथ ही पेड़ों की सिंचाई हो गयी. आम व लीची की फसल को सामान्य बारिश से फायदा हुआ. बारिश के बाद मौसम भी कुछ ठंड हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें