घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पहुंचे आइजी, सिटी एसपी को दिये जरूरी निर्देश
Advertisement
नारा लगाने को ले दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पहुंचे आइजी, सिटी एसपी को दिये जरूरी निर्देश भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के कटघर में मंगलवार दोपहर आपत्तिजनक नारा लगाये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव हो गया. इस दौरान दो पक्षों के बीच जम कर पत्थरबाजी हुई. घटना के बाद तुरंत पूरे जिला में अलर्ट […]
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के कटघर में मंगलवार दोपहर आपत्तिजनक नारा लगाये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव हो गया. इस दौरान दो पक्षों के बीच जम कर पत्थरबाजी हुई. घटना के बाद तुरंत पूरे जिला में अलर्ट जारी किया गया. तनाव की जानकारी मिलते ही जोनल आइजी विनोद कुमार कोतवाली थाना पहुंचे.
उन्होंने फौरन सिटी एसपी को तलब किया. सिटी एसपी को जरूरी दिशा निर्देश देने के बाद उन्हें खुद घटनास्थल जाकर तनाव को शांत कराने को कहा. घटना के तुरंत बाद कटघर और मिस्त्री टोला इलाके में 10 थानों की पुलिस सहित दंगा नियंत्रण और सीआइएटी टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी.
घटना मंगलवार दिन 11 बजे की है. जब मिस्त्री टोला के लड़के कटघर मोहल्ले में आपत्तिजनक नारा लगा कर घूम रहे थे. इसी दौरान कटघर के कुछ युवकों ने इस बात का विरोध किया. इस पर मिस्त्री टोला के लड़काें ने गाली गलौज शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से जुटे लोग एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही सबसे पहले मौके पर पहुंचे मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव और बबरगंज थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पूरे घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी.
इसके बाद कटघर इलाके के आसपास के सभी थानाध्यक्षों को कटघर पहुंचने को कहा गया. इसमें हबीबपुर थानाध्यक्ष अली साबरी, इशाकचक थानध्यक्ष संजय सुधांशु, कजरैली थानाध्यक्ष कौशल भारती समेत कई अन्य थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच पत्थरबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.
देखते ही देखते इलाका बना पुलिस छावनी, सिटी एसपी ने किया फ्लैग मार्च : घटना के तुरंत बाद मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मोर्चा संभाला और जगह जगह थानाध्यक्षों, सीआइएटी सिपाहियों और दंगा नियंत्रण दल की तैनाती कर दी. घटना के बाद जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत भी मौके पर पहुंचे. माहौल को शांत करने के बाद सिटी एसपी ने डीएसपी मुख्यालय 1 अजीत कुमार को भी मौके पर बुलाया. इसके बाद मौजूद फोर्स के साथ उन्होंने इलाके में पैदल फ्लैग मार्च किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement