भागलपुर :बिहारमें भागलपुर के सैंडिस मैदान में बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ सभा को संबाेधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की जनता थानेदार है और जो अपने को देश का चौकीदार कहते हैं, उन्हें सजा देना भी जानती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बारिश में भी आप लोग यहां आकर राजद के हाथ को मजबूत करने का काम किया है. युवा डिग्री लेकर भी बेरोजगार है. राज्य में बालू पर रोक लगाकर सीएम नीतीश कुमार ने और बेरोजगारी बढ़ा दी है. देश की जनता को नरेंद्र मोदी ने ठगने का काम किया है. नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या नरेंद्र दस शासन में देश का पैसा लेकर भाग गये. भाजपा देश में नागपुरिया कानून लाना चाहती है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, राजद मांग करती है कि देश में जिसकी आबादी होगी, उतनी अारक्षण मिलनी चाहिए. सृजन घाेटाला के बारे कहा कि इस की जांच हो रही है, किसी को पता है क्या? इस घोटाले के बाद मनोरमा देवी के बेटे और बहू खुलेआम घूम रहे हैं. सभा को सांसद शबुलो मंडल, पीरपैंती विधायक राम विलास पासवान, विधायक नीरज यादव, विधायक स्पीटी हेमब्रम ने सभा को संबोधित किया. सभा में राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ यादव, अरुण यादव, मो. उस्मान सहित राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.