14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज इंटरसिटी भागलपुर से लौटेगी, कल एक घंटे लेट रवाना होगी दादर एक्सप्रेस

भागलपुर : दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी शनिवार को भागलपुर से ही लौट जायेगी. वहीं रविवार को दादर एक्सप्रेस भागलपुर से एक घंटे विलंब से रवाना होगी. भागलपुर-लैलख के बीच चल रहे एनआइ वर्क को लेकर रेल ब्लॉक की वजह इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से आगे साहिबगंज की ओर नहीं जायेगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 फरवरी तक भागलपुर से लौट […]

भागलपुर : दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी शनिवार को भागलपुर से ही लौट जायेगी. वहीं रविवार को दादर एक्सप्रेस भागलपुर से एक घंटे विलंब से रवाना होगी. भागलपुर-लैलख के बीच चल रहे एनआइ वर्क को लेकर रेल ब्लॉक की वजह इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से आगे साहिबगंज की ओर नहीं जायेगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 फरवरी तक भागलपुर से लौट जाया करेगी.

इधर, रविवार को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में फ्रेड कॉरिडोर ब्लॉक रहने से दादर एक घंटे लेट खुलेगी. शनिवार को सियालदह वाराणसी सियालदह से ही डेढ़ घंटे लेट से रवाना होगी. इसके अलावा रविवार से लेकर मंगलवार तक पांच पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. फ्रेड कॉरिडोर ब्लॉक के कारण जिस पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें से ज्यादातर भागलपुर-लैलख के बीच एनआइ वर्क को लेकर रेल ब्लॉक की वजह से पहले से ही रद्द है.

रद्द रही चार पैसेंजर ट्रेन : शुक्रवार को भागलपुर-लैलख के बीच दोहरीकरण का एनआइ वर्क को लेकर रेल ब्लॉक लिये जाने से चार पैसेंजर ट्रेन रद्द रही, जिसमें 53037/53038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज, 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर, 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर एवं 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल है. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द रहने से भागलपुर स्टेशन पर भीड़ रही और पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें