28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : मायागंज अस्पताल रोड स्थित मुक्तेश्वर कॉलोनी में होगा भव्य मंदिर का निर्माण

संजीव, भागलपुर : इस मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही भक्तों को वृंदावन का अहसास होगा. सात हजार वर्गफीट भूखंड पर बननेवाले इस इस्कॉन मंदिर में राजस्थानी कला की झलक देखने को मिलेगी. डिजाइन तकरीबन वही होगी, जो वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर का है. इसकी भव्यता में सुकून और शांति महसूस हो, इस बात […]

संजीव, भागलपुर : इस मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही भक्तों को वृंदावन का अहसास होगा. सात हजार वर्गफीट भूखंड पर बननेवाले इस इस्कॉन मंदिर में राजस्थानी कला की झलक देखने को मिलेगी. डिजाइन तकरीबन वही होगी, जो वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर का है. इसकी भव्यता में सुकून और शांति महसूस हो, इस बात का खास ख्याल रखने की आर्किटेक्चर से ताकीद की गयी है. यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा लिया गया है.
1966 में हुई थी इस्कॉन की स्थापना: इस्कॉन के संस्थापक कृष्णकृपामूर्ति श्री श्रीमद् एसी भक्तिवेदांतस्वामी प्रभुपाद जी थे. इस्कॉन की स्थापना वर्ष 1966 में की गयी थी. वर्तमान में विश्व के विभिन्न देशों में इस्कॉन के 700 केंद्र व मंदिर हैं. भारत में इसका मुख्यालय मायापुर, नवद्वीप (पश्चिम बंगाल) है.
मुक्तेश्वर परिवार ने दी है जमीन: इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए मुक्तेश्वर परिवार की ओर से मुक्तेश्वर कॉलोनी में साज हजार वर्गफीट का भूखंड दान में दिया गया है. ज्ञात हो कि राय बहादुर मुक्तेश्वर प्रसाद शहर के प्रसिद्ध व सभ्रांत नागरिक थे. वे भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रथम कोषाध्यक्ष थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें