24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना बंद रहा घंटाघर फीडर, बड़ी आबादी रही बिना बिजली के

भागलपुर : शुक्रवार को पूरे दिन सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र का घंटाघर फीडर बंद रहा. लेकिन, पूर्व में उपभोक्ताओं को फीडर बंद रखने की जानकारी देना उचित नहीं समझा गया. लंबी कटौती के बाद बिजली नहीं आयी, तो अाजिज आकर लोगों ने इंजीनियरों व फ्यूज कॉल सेंटर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें […]

भागलपुर : शुक्रवार को पूरे दिन सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र का घंटाघर फीडर बंद रहा. लेकिन, पूर्व में उपभोक्ताओं को फीडर बंद रखने की जानकारी देना उचित नहीं समझा गया. लंबी कटौती के बाद बिजली नहीं आयी, तो अाजिज आकर लोगों ने इंजीनियरों व फ्यूज कॉल सेंटर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिला. इस कारणवश लगभग एक लाख तक की आबादी को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
बताया जाता है कि मानिक सरकार में पोल लगाने का काम हो रहा था, जिसके चलते घंटाघर को शट डाउन पर रखा गया था. जबकि, नॉर्म्स है कि बिजली बंद रखने से पहले इसकी जानकारी किसी न किसी माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचानी है. इधर, दोपहर से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक पूरी तरह से बिजली ठप रही. घंटाघर, हनुमाननगर, आदमपुर, मानिक सरकार चौक सहित दर्जन भर से ज्यादा मोहल्ले के लोगों को बिजली संकट के कारण परेशानी हुई. लोगों के बीच सबसे ज्यादा परेशानी पीने का पानी को लेकर आयी.
दूसरे इलाकों में भी कटती रही बिजली, परेशान होते रहे उपभोक्ता: शहर के दूसरे इलाके में भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी. बिजली कटती रही और उपभोक्ता परेशान होते रहे. विक्रमशिला फीडर की बिजली दिन में कई बार काफी देर तक कटी रही. वहीं मशाकचक व खलीफाबाग फीडर की भी बिजली आती-जाती रही, जिससे उपभोक्ता अजीज हो गये. मोजाहिदपुर पावर हाउस का हॉस्पिटल फीडर की बिजली कटौती ने उर्दू बाजार तक के लोगों को परेशान करके रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें