13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की दुष्कर्म के बाद हत्या

खरीक : थाना क्षेत्र के नवादा दलित टोले में रविवार की रात सड़क किनारे एक झोपड़ी में अकेले रह रही विवाहित प्रीति देवी (25) को उसके प्रेमी सुलतानगंज के शैलेंद्र दास ने लंबे समय से दुष्कर्म करने के बाद गला दबा हत्या कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम […]

खरीक : थाना क्षेत्र के नवादा दलित टोले में रविवार की रात सड़क किनारे एक झोपड़ी में अकेले रह रही विवाहित प्रीति देवी (25) को उसके प्रेमी सुलतानगंज के शैलेंद्र दास ने लंबे समय से दुष्कर्म करने के बाद गला दबा हत्या कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई सबौर के सन्नी कुमार के बयान पर दुष्कर्म और हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें सुलतानगंज के शाहाबाद गांव का कुख्यात अपराधी शैलेंद्र कुमार उर्फ हल्का सुलतानगंज को आरोपित किया है.
महिला के शरीर के अंदर मिला कागज का टुकड़ा
विवाहिता की निर्मम हत्या के बाद जांच में महिला के शरीर से कागज का एक टुकड़ा मिला है. कागज में पड़ोस के कुछ लोगों का नाम लिखकर महिला के ब्लाउज में डाल दिया गया था. आशंका है कि महिला को विश्वास में लेकर उसके प्रेमी ने उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला अचेत कर गला दबा हत्या कर दी होगी.
पति शहर में करता है मजदूरी : महिला का पति गुड्डू दास शहर में मजदूरी करता है. महिला प्रीति देवी नवादा दलित टोले में अकेले सड़क के किनारे झोपड़ी में रहती थी.
गांव के भांजे से हुआ प्रेम
नवादा दलित टोले का गणेश दास का भांजा शैलेंद्र कुमार साल भर पूर्व अपने ननिहाल नवादा दलित टोला आया था. अपने भांजे की वरतुहारी को लेकर महिला के पति गुड्डू दास बातचीत चला रहा था. इस दौरान शैलेंद्र का महिला से प्रेम हो गया.
भांजे के साथ लिवइन में रह रही थी विवाहिता
खरीक: नवादा दलित टोला का गणेश दास का भांजा शैलेंद्र कुमार उर्फ हुलका बीते साल भर पूर्व अपने ननिहाल आया था. अपने भांजे की वरतुहारी को लेकर मृतका का पति गुड्डू दास बातचीत चला रहा था. गुड्डू दास गांव के बगल के भांजे शैलेंद्र के विवाह का रिश्ता के लिए प्रयत्नशील था. इस क्रम में गुड्डू की पत्नी प्रीति देवी का शैलेंद्र से प्रेम हो गया.
बीते एक साल से रहा था पति पत्नी की तरह
बीते एक साल से मृतका प्रीति देवी और शैलेंद्र उस झोपड़ी में साथ-साथ पति-पत्नी की तरह रहते थे. समाज के कुछ लोगों ने जब महिला और युवक को इस तरह से रहने से मना किया, तो प्रीति ने गांव के लोगों को झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी थी. गांव के लोगों ने परहेज कर लिया. लोग बताते हैं की झोपड़ी का दरवाजा अक्सर बाहर से बंद रहता था. झोपड़ी के अंदर ही शौच और पानी व खान पान की व्यवस्था थी. घटना की शाम में भी लोगों ने शैलेंद्र को झोपड़ी के अंदर जाते देखा था.
सुल्तानगंज का शातिर अपराधी रहा है शैलेंद्र हुल्का : आरोपित शैलेंद्र उर्फ हुल्का सुल्तानगंज के कई संगीन मामलों में आरोपित रहा है. रामगंज घंटी मोर पुल पर बीते कुछ साल पूर्व लड्डू दास के पुत्र शंकर दास ठेला चालक की हत्या कर फेंक दिया था. रात में शैलेंद्र ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम दिया.
पड़ोसी के मोबाइल पर हत्या की सूचना
शैलेंद्र उर्फ हुलका ने रात में प्रीति की हत्या कर सुबह पर उसके मोबाइल पर सूचना दी कि गांव के ही दो लोगों ने मिल कर विवाहिता की हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने पुलिस को वह मोबाइल सुपुर्द किया है, जिसमें आरोपित ने मोबाइल पर महिला के हत्यारे का नाम बता कर हत्या की घटना को दूसरी तरफ मोड़ने का साजिश कर रहा था.
महिला के भाई सनी कुमार, बहन, जीजा विपिन राम अन्य परिजनों ने बताया कि महिला को शैलेंद्र नाम के लड़के ने हत्या कर दी है. लड़का बीते कई माह से महिला के साथ झोपड़ी में रह रहा था. महिला का पति बाहर में मजदूरी करता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें