24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : बीएड पेंडिंग व पूर्व लॉ परीक्षा का रिजल्ट होगा जारी

भागलपुर : बीएड सत्र 2015-17 के द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. द्वितीय वर्ष के बीएड पेंडिंग रिजल्ट दुर्गा-पूजा की छुट्टी के बाद प्रकाशित होगा. इंटरनल परीक्षा अंक को लेकर पूर्व के लॉ परीक्षा का रिजल्ट रुका था, उसका भी प्रकाशन किया जायेगा. शनिवार को विवि में कुलपति प्रो नलिनी कांत […]

भागलपुर : बीएड सत्र 2015-17 के द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. द्वितीय वर्ष के बीएड पेंडिंग रिजल्ट दुर्गा-पूजा की छुट्टी के बाद प्रकाशित होगा. इंटरनल परीक्षा अंक को लेकर पूर्व के लॉ परीक्षा का रिजल्ट रुका था, उसका भी प्रकाशन किया जायेगा. शनिवार को विवि में कुलपति प्रो नलिनी कांत झा की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की आपात बैठक बुलायी गयी.
बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गड़बड़ी करने वाले बीएड कॉलेज के प्राचार्यों व एडमिट कार्ड शाखा के कर्मचारी को चेतावनी पत्र भेजा जाये. भविष्य में फेल छात्र को फाइनल वर्ष की परीक्षा में बैठाने पर संबंद्धन समाप्त की जायेगी. आधा दर्जन बीएड काॅलेज के करीब 35 छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. बोर्ड के निर्णय के बाद रिजल्ट संबंधित तैयारी छुट्टी के बाद की जायेगी.
विवि के अधिकारी ने बताया कि कुछ बीएड कॉलेजों ने नियमों को तोड़ कर 2017 में ली गयी बीएड की परीक्षा में उन 35 छात्रों को शामिल किया था, जो प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल व प्रमोट हो गये थे. नियम को ताक पर रख द्वितीय वर्ष की 2017 में हुई बीएड की परीक्षा में उन छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरवाया था. विवि ने रिजल्ट पर रोक लगा दिया था. 26 सितंबर को विवि में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में मामले को रखा गया था. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि गड़बड़ी करने वाले बीएड कॉलेजों के प्राचार्य से शोकॉज किया जाये, इसके बाद ही रिजल्ट जारी किये जाये. अबतक रहमानी बीएड कॉलेज ने ही शोकॉज का जवाब भेजा है.
बाकी कॉलेजों ने अबतक जवाब नहीं दिये हैं. बैठक में डीन डाॅ बीडी पांडे, डीन डाॅ ईरा घोषाल, डीन डाॅ एलसी प्रसाद, डीन डाॅ नरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें