भागलपुर : टीएमबीयू में पार्ट टू सत्र 2018 की सब्सिडियरी परीक्षा 11 अक्तूबर से आरंभ हो रही है. एक बार फिर से परीक्षा पर कॉपी का संकट मंडराने लगा है. परीक्षा के लिए डेढ़ लाख कॉपी की आवश्यकता है, लेकिन विवि के पास वर्तमान में 90 हजार कॉपी ही उपलब्ध है.
शुक्रवार को रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह कॉपी का जायजा लेने विवि प्रेस पहुंचे थे. हालांकि परीक्षा नियंत्रक का दावा है कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व निर्धारित संख्या में कॉपी की व्यवस्था कर ली जायेगी. विवि प्रेस के पास 80 हजार कॉपी तैयार है. कागज के 10 रिम पांच दिन पूर्व उपलब्ध कराया गया है. 10 रिम से करीब 10 हजार कॉपी तैयार होगी. ऐसे में 90 हजार ही कॉपी की व्यवस्था है.
पार्ट टू सब्सिडियरी परीक्षा में तीनों संकाय मिला कर करीब 48 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. 30 अक्तूबर से पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा आरंभ होगी. करीब पांच से छह हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे. परीक्षा को लेकर शेष कॉपी की व्यवस्था कैसे होगी, इसे लेकर विवि प्रशासन के अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा में कॉपी बाधा नहीं बनेगी. नवगछिया क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर करीब 30 हजार कॉपी भेजी जा चुकी है. मुंगेर क्षेत्र के लिए करीब 25 हजार कॉपी भेजी जायेगी. मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व काॅपी भेज दी जायेगी. विवि प्रेस में कॉपी छपाई का काम जारी है.
भागलपुर. टीएमबीयू ने सत्र 2015-17 पीजी सेमेस्टर टू के सारे संकाय का शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. सभी विभागों को रिजल्ट भेज दिये गये हैं. विवि से छात्रों को शनिवार से परीक्षा फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. पीजी विभागाध्यक्षों ने बताया कि रिजल्ट प्राप्त हो गया है. नियमानुसार उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन सोमवार से लिया जायेगा.
डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि फेल छात्र सेमेस्टर तीन का परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे. जब तक सेमेस्टर टू पास नहीं कर जाते हैं. सेमेस्टर टू के चार पेपर की परीक्षा में तीन विषय में छात्र फेल होते हैं. नियमानुसार ऐसे छात्रों को फेल माना जायेगा. इसे लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि उन छात्रों का नामांकन व परीक्षा फॉर्म नहीं भराये. पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा 30 अक्तूबर से आरंभ होगी.