21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में आतंकियों के घुसने की सूचना, चौकसी

भागलपुर: पूर्णिया और भागलपुर में आतंकी घुसपैठ की सूचना है. सोमवार को पूर्णिया एसपी ने इसकी जानकारी भागलपुर एसएसपी को दी और पूर्णिया, नवगछिया की ओर से भागलपुर आनेवाले हर बड़े-छोटे वाहनों की जांच का अनुरोध किया. पूर्णिया एसपी की सूचना पर भागलपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. सुबह नौ बजे से ही विक्रमशिला […]

भागलपुर: पूर्णिया और भागलपुर में आतंकी घुसपैठ की सूचना है. सोमवार को पूर्णिया एसपी ने इसकी जानकारी भागलपुर एसएसपी को दी और पूर्णिया, नवगछिया की ओर से भागलपुर आनेवाले हर बड़े-छोटे वाहनों की जांच का अनुरोध किया. पूर्णिया एसपी की सूचना पर भागलपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. सुबह नौ बजे से ही विक्रमशिला पुल के पहले और पुल के बाद जीरो माइल, तिलकामांझी में बैरियर लगा कर वाहन

की सघन जांच शुरू कर दी गयी. खुद एसएसपी राजेश कुमार जीरो माइल चौक पर घंटों डटे रहे. इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध वाहनों को पकड़ा. दोनों पर चार लोग सवार थे. हालांकि बाद में जांच-पड़ताल के बाद दोनों वाहन और उसके सवार को जीरो माइल पुलिस ने छोड़ दिया.

बड़ी वारदात की तैयारी में आतंकी : भागलपुर और पूर्णिया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नयी बोलेरो पर चार-पांच आतंकी पूर्णिया के रास्ते भागलपुर की ओर रवाना हुए हैं. सभी लोग आधुनिक हथियारों से लैस हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना ने दोनों जिले की पुलिस के होश उड़ा दिये. सूचना मिलते ही एसएसपी के अलावा विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, बरारी थाना के एएसआइ उमेश सिंह, जीरो माइल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार अलग-अलग स्थानों पर तैनात हो गये. हर चार पहिया वाहन की बारीकी से जांच शुरू हो गयी. यह जांच सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चली. जब शाम तक कोई विशेष इनपुट नहीं मिला तो पुलिस का अभियान कुछ धीमा हो गया.

भारी संख्या में हथियार की सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि गाड़ी में भारी मात्र में असलहा है. इस कारण चेकिंग में पुलिस चार पहिया वाहनों की डिक्की अवश्य जांच कर रही थी. एसएसपी की मौजूदगी में पुलिस ने कई लग्जरी गाड़ियों की भी जांच की. लोगों को लगा कि शायद कोई बड़ी घटना घट गयी है. इस कारण पुलिस इतनी सक्रिय हो गयी है.

आतंकी तो नहीं, लेकिन अपराधियों के बारे में कुछ-कुछ सूचना मिली थी, जो एक वाहन से हथियारों का जखीरा लेकर भागलपुर में प्रवेश करने वाले थे. वाहन चेकिंग में कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनका सत्यापन पुलिस कर रही है.

राजेश कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें