Advertisement
भागलपुर : वृद्ध महिला का मायागंज में टोटल हिप रिप्लेसमेंट
भागलपुर : दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद जब चिकित्सक बाहर निकले तो मायागंज अस्पताल के हाथ एक और उपलब्धि लग चुकी थी. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कन्हैया लाल गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ शनिवार को मरीज मनोरमा देवी के कूल्हे का पूर्ण प्रत्यारोपण (टोटल हिप रिप्लेंसमेंट ) कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार पूर्ण […]
भागलपुर : दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद जब चिकित्सक बाहर निकले तो मायागंज अस्पताल के हाथ एक और उपलब्धि लग चुकी थी. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कन्हैया लाल गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ शनिवार को मरीज मनोरमा देवी के कूल्हे का पूर्ण प्रत्यारोपण (टोटल हिप रिप्लेंसमेंट ) कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार पूर्ण प्रत्यारोपण पहली बार अस्पताल में सफलता पूर्वक किया गया. इस ऑपरेशन का खर्च निजी क्लिनिक में एक से डेढ़ लाख के करीब आता है.
डॉ कन्हैया ने बताया कि नवगछिया के मकंदपुर निवासी 90 वर्षीय मनोरमा देवी की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि, वह निजी अस्पताल में अपना ऑपरेशन करा सकें. उम्र भी अधिक थी, इसलिए ऑपरेशन जाेखिम भरा कार्य था. साथ में मरीज को खून की कमी व फेफड़े में इंफेक्शन समेत कई और बीमारी थी. जिस वजह से मनोरमा बेड पर ही रहती थी. मनोरमा का पैथोलॉजिकल, इसीजी व बीपी का जांच करायी गयी.
रिपोर्ट सामान्य आने पर इनका ऑपरेशन करवाया गया. नश्चिेतक डॉ. अनिल व डॉ. शहजाद के साथ शनिवार सुबह मनोरमा का ऑपरेशन आरंभ हुआ. दो घंटे तक ऑपरेशन के बाद यह सफलता हाथ लगी. जिसके बाद मरीज को डॉ. कन्हैया कुमार की यूनिट में रखा गया है. यहां लगातार चिकित्सक इनकी निगरानी कर रहे हैं. दस दिन उपरांत सारी जांच के बाद इनको घर भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement